Muzaffarpur News: साइबर थाने की महिला दारोगा की हत्या से मचा हड़कंप, सिपाही पर लगा हत्या का आरोप; जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर में साइबर थाने में प्रशिक्षु दारोगा के तौर पर पदस्थापित दीपिका कुमारी की गुरुवार को मौत हो गई थी। दीपिका की मौत को लेकर पिता ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। दीपिका के पिता ने जेल में तैनात एक सिपाही रोहित सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। एफआईआर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By Sanjiv Kumar Edited By: Mohit Tripathi Publish:Mon, 01 Jul 2024 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 12:10 PM (IST)
Muzaffarpur News: साइबर थाने की महिला दारोगा की हत्या से मचा हड़कंप, सिपाही पर लगा हत्या का आरोप; जांच में जुटी पुलिस
पटना की रहने वाली थी दीपिका कुमारी। (सांकेतिक फोटो)

HighLights

  • साइबर थाने की प्रशिक्षु महिला दारोगा की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
  • पिता ने जेल के सिपाही पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
  • पिता का आरोप- बुधवार रात दीपिका के कमरे पर ही रुका था सिपाही

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में साइबर थाना में पदस्थापित महिला प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी की मौत मामले में पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें जेल में तैनात एक सिपाही रोहित सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है।  उन्होंने कहा कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जहर खाकर कर ली थी आत्महत्या

विदित हो कि गुरुवार को प्रशिक्षु दारोगा की मौत हो गई थी। पहले दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की बात सामने आई थी। हालांकि, रविवार को पटना से पहुंचे स्वजन ने मिठनपुरा थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई।

मृत प्रशिक्षु दारोगा पटना रामकृष्ण नगर की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया था।

पिछले सप्ताह ही साइबर थाने में हुई थी पदस्थापना 

पिछले सप्ताह दीपिका की साइबर थाने में बतौर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर (दारोगा) पदस्थापना हुई थी। वह बेला में ही रहती थी।

स्वजन का आरोप है कि बुधवार की रात जेल का सिपाही दीपिका के कमरे पर ही रुका था। इसके बाद सुबह में आत्महत्या करने की बात बताई थी।  पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: घर में घुसकर 12 वीं कक्षा की छात्रा को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से रेता गला

बाइक चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो शातिर चोर

मुजफ्फरपुर शहर में बाइक चोराें का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन चोरों द्वारा शहर के प्रमुख जगहों से बाइक चोरी कर ली जा रही है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर बस फाइलों तक ही सिमटी है।

शनिवार को दो शातिर चोरों ने सिकंदरपुर काली मंदिर के पास से एक बाइक की चोरी कर ली। चोरी की करतुत सीसी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दो शातिर चोर बाइक की चोरी करते स्पष्ट दिख रहे है।

इसे लेकर हथौड़ी के कफेन चौधरी निवासी चंदन कुमार ने सिकंदरपुर थाने में शिकायत की है। इसमें दो अज्ञात चोराें को आरोपित किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Suicide On Video Call: पति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे से लटकी महिला; ये थी वजह

chat bot
आपका साथी