मुजफ्फरपुर में जमीन खरीद-बिक्री के लिए नई व्यवस्था लागू, डीएम ने दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान लोगों की परेशानी को देखते हुए नई व्यवस्था अपनाने का निर्देश दिया। निबंधन कार्यालय में आए लोगों को बैठने व गर्मी से बचाने के लिए होगा शेड निर्माण।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Jun 2022 06:51 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jun 2022 06:51 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में जमीन खरीद-बिक्री के लिए नई व्यवस्था लागू, डीएम ने दिया निर्देश
डीएम ने रिकार्ड रूम की स्थिति पर चिंता प्रकट की। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई ङ्क्षबदुओं पर निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जमीन खरीद-बिक्री के लिए पूर्व अनुमति की व्यवस्था को खत्म करने का आदेश दिया है। बता दें कि डीएम के इस आदेश के बाद अब जिला निबंधन कार्यालय में भू-धारकों को जमीन की खरीद-बिक्री के लिए आरटीपीएस काउंटर पर इंट्री कराते हुए समय लेने की आवश्कता नहीं होगी। अब वे सीधे जिला निबंधन कार्यालय में अपनी जमीन का निबंधन कराएंगे। निबंधन कार्यालय जाने से पूर्व उन्होंने रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। वहां पर बेतरतीब तरीके से रखे रिकार्ड पर नाराजगी जताई और सही तरीके से रख रखाव को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अवर निबंधक राकेश कुमार को कार्यालय में आने वाले लोगों को बैठने व गर्मी से बचाने के लिए शेड निर्माण का भी आदेश दिया। साथ ही निबंधन कार्यालय आने वाले लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध संसाधन व व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया। 

बायो टायलेट से यात्रियों को मिल रही स्वच्छता

जासं, मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल में स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर कई कदम उठाये गए हैं। पांचों मडलों के 14 कोङ्क्षचग डिपो में 1865 एलएचबी कोचों तथा 1697 आईसीएफ कोचों सहित कुल 3562 कोचों में बायो टायलेट लगाए जा चुके हैं। 40 जोड़ी ट्रेनों में आन बोर्ड हाउस कीङ्क्षपग साफ-सफाई की सेवा उपलब्ध कराई जा रही। 35 प्रमुख स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड क्लीङ्क्षनग उपलब्ध करा रही है। इनमें दानापुर मंडल के पटना, राजेन्द्रनगर, पाटलीपुत्र, पटना साहिब, आरा, मोकामा, बख्तियारपुर, जमुई, किउल, सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, मानसी, समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, मधुबनी, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं धनबाद मंडल के धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, डालटनगंज एवं ङ्क्षसगरौली स्टेशन शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कोचों में शतप्रतिशत बायो टायलेट लगा दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी