मजफ्फरपुर में एनआइ कार्य को 16 से 19 मार्च तक लिया जाएगा मेगा ब्लॉक

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) का कार्य होना है। इसको लेकर 16से 19 मार्च तक सुबह से शाम तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों के कैंसिल होने की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 04:30 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 04:30 AM (IST)
मजफ्फरपुर में एनआइ कार्य को 16 से 19 मार्च तक लिया जाएगा मेगा ब्लॉक
मजफ्फरपुर में एनआइ कार्य को 16 से 19 मार्च तक लिया जाएगा मेगा ब्लॉक

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) का कार्य होना है। इसको लेकर 16से 19 मार्च तक सुबह से शाम तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों के कैंसिल होने की संभावना है। शनिवार को सोनपुर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने मुजफ्फरपुर एरिया में हो रहे सभी कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां कुछ कमियां देखीं उस सेक्शन के अधिकारियों को बुलाकर बात की। उन्होंने एनआइ से पहले सभी तरह के कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

स्पेशल सैलून से आए डीआरएम माड़ीपुर ओवरब्रिज के समीप उतर गए। वहां से आरआरआइ भवन की तरफ से अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण करते बटलर की तरफ से स्टेशन पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म के कार्य को भी देखा। उसके बाद उन्होंने वीआइपी कक्षा में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीनियर कमांडेंट एचश्री निवासन, एरिया अधिकारी त्रिलोकीनाथ मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार, चौंकी कमांडर बीपी वर्मा, जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कुलियों ने किया डीआरएम का घेराव : स्टेशन परिसर में रेस्ट रूम की मांग करते कुलियों ने डीआरएम का घेराव किया। इसके बाद डीआरएम ने 70 कुलियों के लिए डीसीआइ को कमरा उपलब्ध कराने को कहा। कुलियों का एक कमरा पैदल पुल के नीचे आने से खाली करने को कहा गया है। इसलिए उन लोगों को कमरे की आवश्यकता आ पड़ी है। टेलकम कार्यालय के बगल में एक कमरे में रहने की व्यवस्था की गई है। लेकिन वहां पानी जमा है। डीआरएम ने कहा कि, कुलियों के लिए दो कमरों का भवन बनाया जाएगा, तब तक वे टेलकम कार्यालय के भवन में रहें। इस आश्वासन पर कुली मान गए।

chat bot
आपका साथी