अब उड़न दस्ता रखेंगी ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों पर नजर

ट्रेनों में बिना टिकट सफर करना अब महंगा साबित होगा। पकड़े जाने पर जुर्माना या जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 05:00 PM (IST)
अब उड़न दस्ता रखेंगी ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों पर नजर
अब उड़न दस्ता रखेंगी ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों पर नजर

मुजफ्फरपुर । ट्रेनों में बिना टिकट सफर करना अब महंगा साबित होगा। पकड़े जाने पर जुर्माना या जेल की हवा खानी पड़ सकती है। समस्तीपुर मंडल ने ट्रेनों में औचक टिकट जांच करने के लिए उड़न दस्ता टीम गठित की है। यह टीम ट्रेनों में औचक जांच करेगी और बेटिकट मिलने वाले यात्रियों को जुर्माना भरना पड़ेगा। इस टीम में 15 कर्मियों की तैनाती की गई है। टीम में वरीय पर्यवेक्षक, कार्यालय कर्मी, वाणिज्य लिपिक व अन्य विभाग के कर्मियों को रखा गया है। इसमें टीटीई को शामिल नहीं किया गया है। नई टीम ब्लॉक सेक्शन और अन्य जगहों पर ट्रेनों में औचक टिकट जांच करेगी। इस दौरान बेटिकट पकड़े जाने पर यात्री टीटीई से जुर्माना की रसीद बनवाएंगे। अगर वे ऐसा करने में अनाकानी करते है तो वैसी परिस्थिति में उन्हें आरपीएफ के हवाले किया जाएगा। वर्तमान में टीटीई को ट्रेनों में सीट मिलान करने में काफी समय लग रहा है। इससे ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों से जुर्माना की वसूली नहीं हो रही है और आय भी कम हो गई।

समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि आय में बढ़ोतरी व काउंटर पर बिक्री बढ़ाने के लिए टिकट जांच करने को उड़न दस्ता टीम गठित की गई है। ये कर्मी कहीं भी ट्रेनों में टिकट जांच कर सकेंगे। बेटिकट यात्रियों पर कड़ी नजर रखेंगे। इससे ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों पर लगाम लगेगी। टीम में शामिल कर्मचारियों की अलग वर्दी होगी। ये वरीय अधिकारी को प्रतिदिन कार्य के बारे में रिपोर्ट करेंगे।

chat bot
आपका साथी