नए ट्रैक पर दौड़ी 110 किमी की रफ्तार से इंजन

तीन नंबर प्लेटफॉर्म के नए ट्रैक पर शनिवार को ट्रायल लिया गया।

By Edited By: Publish:Sun, 03 Jul 2016 02:08 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2016 02:08 AM (IST)
नए ट्रैक पर दौड़ी 110 किमी की रफ्तार से इंजन

मुजफ्फरपुर। तीन नंबर प्लेटफॉर्म के नए ट्रैक पर शनिवार को ट्रायल लिया गया। इस दौरान इंजन 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी। लाइन में कोई खराबी नहीं मिली है। तीन नंबर प्लेटफॉर्म का एप्रोन कार्य 30 जून को पूरा कर लिया गया। 2 जुलाई को रेल ट्रैक, सिग्नल व विद्युत चालित इंजन चलाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने परिचालन विभाग को फिट दिया। इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी जेपी त्रिवेदी, सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार व स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रायल लिया गया। ट्रायल में पहले इंजन 10 किमी की रफ्तार से चली। इसके बाद 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी। प्लेटफॉर्म से सभी यात्रियों को चार नंबर पर भेजा गया। उधर, रविवार की सुबह करीब दस बजे सोनपुर मंडल के डीआरएम एमके अग्रवाल जंक्शन पर आएंगे। तीन नंबर प्लेटफॉर्म के नए ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को नए ट्रैक पर चलाने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि ट्रायल में 110 किमी की रफ्तार से चलाया गया है। सभी विभागों से फिट मिल गया है। सहायक अभियंता ने कहा कि एप्रोन कार्य लक्ष्य से पहले ही पूरा कर लिया गया है। तीन नंबर प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया जा रहा है। मौके पर केबी मधुकर, उप स्टेशन अधीक्षक बैद्यनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी