Muzaffarpur में शीत लहर पर भारी राम लहर, अब तक सात लाख घरों में पहुंचाया जा चुका पूजित अक्षत; सुबह से शाम तक काम जारी

Muzaffarpur News अयोध्‍या में स्थित राम मंदिर में प्रभु राम लला की मूर्ति में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम है। इसे लेकर बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक में गजब का उत्‍साह है। सभी पूजित अक्षत के वितरण कार्य में लगे हुए हैं। लोग भी बड़े ही सम्‍मान व श्रद्धा भाव के साथ पूजित अक्ष‍त को हाथों में ले रहे हैं।

By Amrendra Tiwari Edited By: Arijita Sen Publish:Sat, 13 Jan 2024 02:48 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2024 02:48 PM (IST)
Muzaffarpur में शीत लहर पर भारी राम लहर, अब तक सात लाख घरों में पहुंचाया जा चुका पूजित अक्षत; सुबह से शाम तक काम जारी
मुजफ्फरपुर में बच्‍चे से लेकर बूढ़े तक घर-घर पहुंचा रहे हैं अक्षत।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कड़ाके की ठंड के बीच श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग घर-घर अक्षत पहुंचा रहे हैं। घरों में कम से कम पांच दीप जलाने का आग्रह किया जा रहा है। अभियान में शामिल लोगों का उत्साह परवान पर है।

सात लाख घरों तक पहुंचाया जा चुका अक्षत

विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री व पूजित अक्षत वितरण अभियान के संयोजक राजकिशोर सिंह ने कहा कि हर सनातनी के घर तक पूजित अक्षत पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

अभी तक जिले के सात लाख घर तक अक्षत पहुंचा गया है। यह सिलसिला जारी है। लोगों में गजब का उत्साह है। स्वयंसेवक पांच दीप जलाने व भजन-कीर्तन कराने का अपील कर रहे हैं।

सुबह नौ से शाम तीन बजे तक बांटा जा रहा अक्षत

पूजित अक्षत वितरण में शामिल मिठनपुरा निवासी शिवम तिवारी ने बताया कि उनके साथ आतेश कुमार व नीतीन ठाकुर सुबह से शाम तक अक्षत वितरण में लगे हैं।

बताया कि उसने राममंदिर आंदोलन में शिलापूजन नहीं देखा। अब अक्षत वितरण में आनंद आ रहा है। अभी करीब सात सौ घर में अक्षत व पत्रक बांट चुके हैं। सुबह नौ बजे तथा शाम में तीन बजे निकलते हैं।

चप्पल-जूता निकाल पूरी पवित्रता से ले रहे पूजित अक्षत

बताया कि लोग चप्पल खोलकर वह पूरा हाथ धोकर सम्मान के साथ अक्षत ले रहे हैं। उसको आर्शीवाद भी देते हैं। कहते हैं रामदूत की तरह आपलोग आए।

वितरण के दौरान बीसी लेन में 70 साल वरूण मेहरोत्रा बीसी लेन ने कहा कि मंदिर बनने की उम्मीद छोड़ दी थी। अब सनातनी के सहयोग से सपना पूरा हुआ। वह पूरी दीपावली मनायेंगे। लोग स्वेच्छा से लोग दक्षिणा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aurangabad Crime News: औरंगाबाद में सेवानिवृत फौजी की गोली मारकर की हत्या, बदमाशों ने फिर सड़क पर फेंका शव

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: 14 की जगह 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति क्यों? कुंडली के दोष ऐसे होंगे दूर, पढ़ें स्नान और दान का महत्व

chat bot
आपका साथी