एक नंबर प्लेटफॉर्म की रेल लाइन तैयार

जंक्शन पर पिछले कई दिनों से चल रहे प्रीएनआइ के दौरान बुधवार को एक नंबर प्लेटफॉर्म का कार्य पूरा कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 01:41 AM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 01:41 AM (IST)
एक नंबर प्लेटफॉर्म की रेल लाइन तैयार
एक नंबर प्लेटफॉर्म की रेल लाइन तैयार

मुजफ्फरपुर : जंक्शन पर पिछले कई दिनों से चल रहे प्रीएनआइ के दौरान बुधवार को एक नंबर प्लेटफॉर्म का कार्य पूरा कर लिया गया। इस दौरान दर्जनों मजदूर लगाए गए थे। जेसीबी से सीजर व क्रॉस हटाए गए। सोनपुर एडीआरएम-2 अरुण कुमार यादव सुबह से ही कार्यस्थल पर जमे थे। वह कार्य को गंभीरता से देखते हुए निर्देशित भी करते रहे।

अब एक व दो नंबर प्लेटफॉर्म के बीच की दीवार समाप्त हो गई। पार्सल के काफी आगे तक एक नंबर प्लेटफॉर्म हो गया। कोई भी लंबी या छोटी ट्रेन एक नंबर लाइन से सीधे आ-जा सकेगी। पहले वह लाइन एक व दो नंबर प्लेटफॉर्म कहलाता था। अब तीन नंबर प्लेटफॉर्म दो नंबर हो जाएगा और चार नंबर तीन नंबर कहलाएगा। गुरुवार को पांच व छह नंबर लाइन की ओर ब्लॉक लिया जाएगा। कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म के आगे का हिस्सा कई जगहों पर धंस गया। रेल अधिकारी ने कहा कि बाद में इसकी मरम्मत करा दी जाएगी।

कार्य के दौरान एडीआरएम के अलावा एओएम कोचिंग संगीता मीना, सीनियर डीईएन-3 मिंटु कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी त्रिलोकी नाथ मिश्रा, स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार, सहायक स्टेशन मास्टर अमोद कुमार, स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।

आठ घंटे के ब्लॉक में कई ट्रेनें हुई लेट

प्रीएनआइ के दौरान बुधवार को आठ घंटे का ब्लॉक लिया गया। इससे कई ट्रेनें कुढ़नी, तुर्की, रामदयालु सहित विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं। 05028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस तीन घंटे, 02554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस करीब दो घंटे लेट हुई। वहीं, 08182 डाउन टाटा-छपरा एक्सप्रेस, 02562 रामदयालु में शाम तक खड़ी रही।

chat bot
आपका साथी