केजी रेलखंड के तिलैया-वजीरगंज के बीच मेगा ब्लॉक कल

नवादा। केजी रेलखंड के तिलैया-वजीरगंज स्टेशन के बीच रविवार को मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 08:22 PM (IST)
केजी रेलखंड के तिलैया-वजीरगंज के बीच मेगा ब्लॉक कल
केजी रेलखंड के तिलैया-वजीरगंज के बीच मेगा ब्लॉक कल

नवादा। केजी रेलखंड के तिलैया-वजीरगंज स्टेशन के बीच रविवार को मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक रहेगा। नवादा के यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि दानापुर मंडल के विभागीय अधिकारी के निर्देश पर तिलैया-वजीरगंज स्टेशन के मध्य पुल संख्या-240 पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य को लेकर रविवार को 1.35 से 16.05 बजे तक ढ़ाई घंटे का टैफिक सह पावर ब्लॉक रहेगा। इस दौरान 53615 जमालपुर-गया एवं 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर विलंब से परिचालित होगी। इस दौरान विलंब से परिचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों व माल गाड़ियों को उपयुक्त तरीके से मार्ग में रेगुलेट कर दिया जाएगा। दिसंबर माह में 13,16,20,23,27 एवं 30 तारीख को भी ब्लॉक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा।

chat bot
आपका साथी