वारिसलीगंज में भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की मांग

लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले भारत सरकार के मंत्री व नवादा के तत्कालीन सांसद गिरिराज सिंह के प्रयास से गया-किउल रेल खंड से साप्ताहिक भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 06:53 PM (IST)
वारिसलीगंज में भागलपुर-नई दिल्ली 
सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की मांग
वारिसलीगंज में भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की मांग

लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले भारत सरकार के मंत्री व नवादा के तत्कालीन सांसद गिरिराज सिंह के प्रयास से गया-किउल रेल खंड से साप्ताहिक भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। इस रेलखंड पर रेलवे को सबसे अधिक राजस्व देने वाला वारिसलीगंज रेलवे सटेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों को कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ। वारिसलीगंज के लोगों को दिल्ली जाने के लिए अभी भी राजगीर, गया या नवादा जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है।

सरकार को राजस्व देने में अव्व्ल वारिसलीगंज के लोग ट्रेन परिचालन शुरू होने के समय से ही वारिसलीगंज में ठहराव की मांग कर रहे हैं। इस बाबत वारिसलीगंज विकास समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने दानापुर के डीआरएम को आवेदन देकर भागलपुर नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन का वारिसलीगंज में ठहराव देने की मांग की है। डीआरएम को भेजे गए आवेदन में वारिसलीगंज विकास समिति के सचिव के साथ ही राजेंद्र कुमार, इंद्रदेव प्रसाद, विजय कुमार राय, कुमार ज्ञानेंद्र आदि ने मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किया है। आवेदन पत्र दानापुर डीआरएम को डाक पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है। बता दें कि किउल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज में रैक प्वाइंट स्थित है। इससे लाखों रुपये की आमदनी हर माह रेलवे को होती है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, नवादा के बाद टिकट बुकिग में भी वारिसलीगंज दूसरे स्थान पर है।

chat bot
आपका साथी