रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, फंसी राजधानी व संघमित्रा

By Edited By: Publish:Mon, 14 Jul 2014 11:09 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jul 2014 11:09 AM (IST)
रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, फंसी राजधानी व संघमित्रा

पटना: दानापुर मंडल के नेउरा व सदीसोपुर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास रविवार की देर शाम को विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी अधिक थी कि नेउरा में खड़ी फतुहा बक्सर सवारी गाड़ी के चालक तक को आवाज सुनाई दी। विस्फोट की आवाज सुनते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोक दी और तत्काल दानापुर कंट्रोल को इसकी सूचना दे दी। पीछे से राजेन्द्र नगर से खुलकर नई दिल्ली को जाने वाली 12309 राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी। तत्काल कंट्रोल ने राजधानी एक्सप्रेस को दानापुर स्टेशन पर ही रोकने का निर्देश दे दिया। इसके बाद पटना जंक्शन से खुली संघमित्रा एक्सप्रेस को भी दानापुर में ही रोक दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम पहुंच गई। आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। काफी खोजबीन के बाद पटाखे जलाने का अवशेष मिला। डेढ़ घंटे तक राजधानी दानापुर में ही रुकी रही। बाद में इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

इस बाबत एसपी रेल उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सवारी गाड़ी के चालक ने धमाके की सूचना कंट्रोल को दी थी। इसके बाद जीआरपी सतर्क हो गई और एहतियात के तौर पर राजधानी व संघमित्रा एक्सप्रेस को रोक दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पटाखा जलाने की सूचना मिली। किसी शरारती तत्व ने रेलवे ट्रैक से दूर पटाखा जलाया होगा। आवाज सुनकर चालक ने कंट्रोल को सूचना दे दी। स्थानीय सूत्रों की मानें तो राजधानी एक्सप्रेस को ही टारगेट कर बम विस्फोट कराया गया है। प्लास्टिक की बोतल में विस्फोट रखकर विस्फोट कराया गया है। जहां विस्फोट हुआ है वहां से काफी संख्या में गिट्टी हट गई है। पुलिस की टीम मौके से विस्फोटक के अवशेष एवं प्लास्टिक की बोतल के टूकड़ों को जब्त कर लिया गया है। वहीं बिहटा संवाददाता की मानें तो किमी संख्या 564/29 के पास रेलवे ट्रैक पर काशन दिया गया है। इसके लिए थोड़ा पहले ही रेलवे की ओर से चालक को सतर्क करने के लिए पटाखा रखा गया था। शरारती तत्वों ने पटाखा गायब कर इसे रेलवे ट्रैक पर जला दिया था। फिलहाल दानापुर जीआरपी मामले की छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी