दुर्गा पूजा को लेकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

By Edited By: Publish:Sun, 07 Sep 2014 09:57 AM (IST) Updated:Sun, 07 Sep 2014 09:57 AM (IST)
दुर्गा पूजा को लेकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

पटना : दुर्गा पूजा व छठ पर यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। पितृपक्ष को लेकर भी हबीबगंज से गया के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 01659-60 हबीबगंज से 10, 17 व 24 सितंबर को 14.35 बजे खुलेगी। गया से यह दूसरे दिन 21 बजे हबीबगंज के लिए खुलेगी। पूजा की भीड़ को देखते हुए आसनसोल-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन आसनसोल से 7.15 बजे खुलकर 14 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। जंक्शन से यह 15.10 बजे खुलकर रात 22 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन 28 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगी। 01709-10 जबलपुर गया एक्सप्रेस 10, 12, 15, 17, 20 व 22 सितंबर को चलेगी। वापसी में यह 11, 13, 16, 18, 21 व 23 सितंबर को चलेगी। 05717-18 कटिहार फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 13 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन चलेगी। कटिहार से यह 9.15 बजे खुलकर नौगछिया, खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना होते हुए दूसरे दिन 19.10 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। 02503-04 कामख्या आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 सितंबर से 12 नवंबर के बीच सप्ताह में एक बार किया जाएगा। यह कामख्या से कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, वाराणसी व लखनऊ होते हुए आनंदविहार तक जाएगी। गुवाहाटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन कामख्या, एनजेपी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। ट्रेन गुवाहाटी से 21 बजे खुलकर दूसरे दिन 21.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। हावड़ा लोकमान्य टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक सप्ताह में एक दिन चलेगी। संतरागाछी आनंदविहार स्पेशल ट्रेन एक सितंबर से 10 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन खड़गपुर, टाटानगर, गोमो, मुगलसराय होकर चलेगी। रांची न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी