छपरा से सूरत के बीच चलेगी प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन

By Edited By: Publish:Wed, 10 Sep 2014 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 10 Sep 2014 01:12 PM (IST)
छपरा से सूरत के बीच चलेगी प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पूजा सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छपरा से सूरत के बीच साप्ताहिक प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावे छपरा से दिल्ली के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक के अनुसार 09051 / 09052 सूरत-छपरा साप्ताहिक प्रीमियम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का परिचालन पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 09051 सूरत से प्रत्येक शनिवार को दिनांक 4 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 18 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर को छपरा के लिए रवाना होगी। वहीं 09052 नंबर की ट्रेन छपरा से प्रत्येक रविवार को दिनांक 5 अक्टूबर, 12, 19 एवं 26 अक्टूबर को सूरत के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से दोपहर 13.25 में प्रस्थान कर बलिया, वाराणसी, छिवकी, जबलपुर एवं भुसावल के रास्ते सूरत तक जाएगी। वहीं सूरत से आने वाली ट्रेन सूरत से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर भुसावल, जबलपुर, छिवकी वाराणसी एवं बलिया के रास्ते छपरा पहुंचेगी। इस प्रीमियम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का ठहराव उक्त स्टेशनों पर किया गया है। इसके अलावे छपरा से दिल्ली के बीच जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन छपरा से दिल्ली के बीच पांच अक्टूबर से चलेगी। छपरा से दिल्ली जाने वाली 05101 अप जनसाधारण एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को दिनांक 5, 12, 19, 26 अक्टूबर, 2 नवंबर एवं 9 नवंबर को शाम चार बजे प्रस्थान करेगी। वहीं 05102 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 6 अक्टूबर, 13, 20, 27 अक्टूबर, तीन एवं दस नवंबर को दोपहर 13.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा से बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, लखनऊ व मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली जाएगी और उसी रास्ते से छपरा आयेगी।

chat bot
आपका साथी