Bihar में अंतिम चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 134 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल, पर्चा वापस लेने की समय सीमा समाप्त

शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण में नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है और इसके साथ आठ संसदीय क्षेत्रों के लड़ाकों की संख्या भी तय हो गई है। बता दें कि सातवें चरण के चुनावी रण में आठ सीटों (नालंदा पटना साहिब पाटलिपुत्र आरा बक्सर सासाराम काराकाट जहानाबाद) पर 134 उम्मीदवार ताल ठोकते हुए नजर आएंगे।

By Raman Shukla Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Fri, 17 May 2024 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2024 08:04 AM (IST)
Bihar में अंतिम चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 134 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल, पर्चा वापस लेने की समय सीमा समाप्त
Bihar में अंतिम चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 134 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल

HighLights

  • नाम वापसी की समय सीमा समाप्त, सर्वाधिक 29 लड़ाके नालंदा संसदीय सीट पर डटे
  • बक्सर व काराकाट में एक-एक एवं जहानाबाद में दो अभ्यर्थियों ने वापस लिया पर्चा

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण में नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार को पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। इसके साथ आठ संसदीय क्षेत्रों के लड़ाकों की संख्या भी तय हो गई है।

सातवें चरण के रण में आठ सीटों (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद) पर कुल 134 लड़ाके मैदान में अब ताल ठोकेंगे। इस चरण में सर्वाधिक लड़ाके नालंदा संसदीय सीट पर कुल 29 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। इसमें 26 पुरुष एवं तीन महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं।

पटना साहिब सीट पर 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

वहीं, पटना साहिब सीट पर 17 लड़ाके डटे रह गए। किसी ने नाम वापस नहीं लिया। अहम यह है कि पटना साहिब सीट पर एक भी महिला चुनाव नहीं लड़ रही है। पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर कुल 22 लड़ाके मैदान में डटे रह गए।

इसमें 18 पुरुष एवं चार महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं। जबकि आरा में 13 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे। इसमें 13 पुरुष एवं एक महिला उम्मीदवार हैं। बक्सर संसदीय सीट पर एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद अब 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

सासराम है सुरक्षित सीट

इसमें 13 पुरुष एवं एक महिला उम्मीदवार हैं। जबकि सासाराम (सुरक्षित सीट) पर कुल 10 प्रत्याशी हैं। इसमें एक नौ पुरुष एवं एक महिला उम्मीदवार हैं। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद कुल 13 मैदान में रह गए हैं।

इसमें 12 महिला एवं एक पुरुष उम्मीदवार हैं। जबकि जहानाबाद दो अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद में कुल 15 लड़ाके मैदान में रह गए हैं। इसमें 14 पुरुष एवं एक महिला प्रत्याशी के बीच मुकाबला होने की संभवना है।

एक नजर में कहां कितने लड़ाके

सीट कितने प्रत्याशी
नालंदा 29
पटना साहिब 17
पाटलिपुत्र 22
आरा 13
बक्सर 14
सासाराम 10
काराकाट 13
जहानाबाद 15

ये भी पढे़ं-

Jharkhand में इस बार इतने सियासी योद्धा लड़ रहे चुनाव, महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ी; 1 ट्रांसजेंडर भी मैदान में

क्योंझर लोकसभा सीट से इतने प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, कई आपराधिक मामलों में लिप्त, ये उम्मीदवार हैं सबसे ज्यादा अमीर

chat bot
आपका साथी