CMAT और MAT स्कोर के बगैर भी मैनेजमेंट कोर्स के लिए करें आवेदन, यह है आखिरी तिथि, इन शर्तों को करना होगा पूरा

Bihar News CMAT और MAT में शामिल वैसे छात्र जिन्हें स्कोर अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। वह भी अब आवेदन कर सकते हैं। स्कोर प्राप्त होने पर उन्हें नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका किया जाएगा। दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) में आवेदन के लिए स्नातक या उसके समकक्ष कोर्स में मिनिमम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

By Nalini Ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Fri, 10 May 2024 09:54 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2024 09:54 AM (IST)
CMAT और MAT स्कोर के बगैर भी मैनेजमेंट कोर्स के लिए करें आवेदन, यह है आखिरी तिथि, इन शर्तों को करना होगा पूरा
CMAT और MAT स्कोर के बगैर भी मैनेजमेंट कोर्स के लिए करें अप्लाई (जागरण)

HighLights

  • कैट, मैट, सीमैट, जीमैट और जैट में 70 परसेंटाइल से अधिक रहने पर 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति
  • दो वर्षीय पीजीडीएम कोर्स को मिली है मान्यता, छात्र-छात्रों के लिए हास्टल की भी सुविधा

जागरण संवाददाता, पटना। डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) में पीजीडीएम कोर्स में सत्र 2024-25 में नामांकन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। डेवलपमेंट मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर कोर्स में नामांकन के लिए 15 मई तक आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

जिन्हें स्कोर प्राप्त नहीं हुआ वे भी कर सकते हैं आवेदन

CMAT और MAT में शामिल वैसे छात्र जिन्हें स्कोर अभी प्राप्त नहीं हुआ है। वह भी आवेदन कर सकते हैं। स्कोर प्राप्त होने पर उन्हें नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) में आवेदन के लिए स्नातक या उसके समकक्ष कोर्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

एससी-एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित

एससी-एसटी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित है। स्नातक तृतीय वर्ष या छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://addmisions.dmi.ac.in पर उपलब्ध है।

नामांकन संयोजक प्रो. श्रीधर तेलीदेवरा ने बताया कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय के विषय या ब्रांच टापर को नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मेधावी छात्रों को पढ़ाई के दौरान भी सेमेस्टर परिणाम के आधार पर ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है।

अबतक 75 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने इसका लाभ लिया

अबतक 75 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ ले चुके हैं। मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा (कैट, मैट, सीमैट, जीमैट, जैट) में 70 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने पर कम से कम 50 प्रतिशत तथा 60 से अधिक परसेंटाइल होने पर 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी। बिहार के रहने वाले छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पीएम केयर योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों को भी 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाती है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका

Bhagalpur News: भूल जाइए पुराना भागलपुर शहर... अब नए अंदाज में दिखेगा नजारा; होने जा रहा बड़ा बदलाव

chat bot
आपका साथी