NDA, Indian Navy और CDS के लिए 4 जून तक करें आवेदन, ये रहा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक

संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए नौसेना अकादमी परीक्षा-2 और CDS के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार जून शाम छह बजे है। फॉर्म में सुधार पांच से 11 जून तक कर सकते हैं। सीडीएस के लिए कुल 459 पद हैं। एनडीए एनए के लिए कुल 404 पद शामिल हैं।

By Nalini Ranjan Edited By: Rajat Mourya Publish:Thu, 16 May 2024 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2024 10:30 PM (IST)
NDA, Indian Navy और CDS के लिए 4 जून तक करें आवेदन, ये रहा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक
NDA, Indian Navy और CDS के लिए 4 जून तक करें आवेदन, ये रहा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक

HighLights

  • NDA, Indian Navy और CDS के लिए 4 जून तक करें आवेदन
  • अभ्यर्थी वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • सीडीएस के लिए कुल 459 पद हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। NDA, Indian Navy And CDS Exam संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (एनडीए), नौसेना अकादमी परीक्षा-2 (एनए) और संयुक्त रक्षा परीक्षा-2 (CDS) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभ्यर्थी वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार जून शाम छह बजे है। फॉर्म में सुधार पांच से 11 जून तक कर सकते हैं। सीडीएस के लिए कुल 459 पद हैं। एनडीए, एनए के लिए कुल 404 पद शामिल हैं।

सीडीएस-2 की अधिसूचना के अनुसार भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 459 रिक्तियां की जाएगी।

सही सीआरआर भरने का 20 तक मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीईटी) 2023 में सुधार कर मौका दिया है। समिति ने कहा है कि बीएसएसटीईटी 2023 में आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों ने भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा निर्गत वैध सीआरआर नंबर अंकित नहीं किया है। कुछ अभ्यर्थियों ने त्रुटिपूर्ण सीआरआर नंबर अंकित किया है।

समिति ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों का सीआरआर नंबर अपलोड कर दिया गया है। वेबसाइट पर अपना आवेदन नंबर डाल कर जांच कर लें। जिनका नहीं है या जिन्होंने गलत नंबर दिया है वे 20 मई तक सीआरआर नंबर में सुधार करेंगे और पुन: प्रमाण-पत्र अपलोड भी करेंगे। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों का सीआरआर गलत पाया जाता है उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'बेटे को CM बनाने के लिए लालू कांग्रेस की गोद में बैठे', अमित शाह का दावा

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya Nomination: क्या रद्द हो जाएगा रोहिणी आचार्य का नामांकन? पटना हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका

chat bot
आपका साथी