बिहार में बड़ा हादसाः टायर फटने से डिवाइडर से टकरा पलटी कार; तीन की मौके पर मौत, दो गंभीर

रानी तालाब थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर टायर फटने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मृत सभी फुलवारीशरीफ के निवासी हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 27 Dec 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 27 Dec 2021 06:53 PM (IST)
बिहार में बड़ा हादसाः टायर फटने से डिवाइडर से टकरा पलटी कार; तीन की मौके पर मौत, दो गंभीर
पटना में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर।

संवाद सूत्र, दुल्हिन बाजार (पटना) : पटना-औरंगाबाद एनएच -139 के मुख्य पथ पर काब गांव के समीप सोमवार की शाम अचानक  टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। टायर फटने के बाद कार उछलकर गड्ढे में जा गिरी। कार सवार युवक फुलवारीशरीफ से औरंगाबाद जा रहे थे। युवकों के स्वजनों को जानकारी दे दी गई है। 

दुर्घटना में फुलवारीशरीफ थाना के कुरकुरी निवासी नीतीश कुमार, कन्हैया कुमार और जानीपुर थाना के आलमपुर निवासी दुर्गेश कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि जानीपुर निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र दीपु कुमार (26) और फुलवारीशरीफ निवासी महेश यादव के पुत्र विकास कुमार (25) घायल हो गए। घायल युवकों को प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

गेट उखड़ने के साथ दूर जा गिरे सभी युवक

टायर फटने के बाद कार हवा में कई फीट ऊपर उछल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार के गेट उखड़ गए और कार सवार सभी पांच युवक दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। धाना, निसरपुरा, भटौली व काब गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी युवकों को पालीगंज रेफरल अस्पताल लाया। 

दो युवकों ने पी रखी थी शराब

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रानीतालाब थानाध्यक्ष विमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में सवार दो युवकों ने शराब पी रखी थी। उनके मुंह से दुर्गंध आ रही थी।

पालीगंज में किशोर की मौत

वहीं पालीगंज थाना क्षेत्र के एनएच-139 मुख्य पथ पर रविवार की रात एक अन्य हादसे में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन किशोर को कुचल दिया। दुर्घटना में सुर्यांश कुमार (10) की मौत हो गई। सुर्यांश बिक्रम थाना के दतियाना निवासी राधेश शर्मा का पुत्र था। वह अपने नाना घर शादी में शामिल होने मसौढ़ा आया था। शुभम एवं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। 

chat bot
आपका साथी