Bihar News: बिहार के हर जिले में BSNL 4G की सुविधा कब मिलेगी? 5G की डेट भी हो गई फिक्स; आसान भाषा में पढ़ें यहां

Bihar News बीएसएनएल एक बार फिर से अपने उपभोक्ताओं को सुविधा देने जा रही है। कंपनी राज्य के विभिन्न इलाकों में उपभोक्ताओं को फोर-जी की सुविधा देगी। अन्य टेलीकाम कंपनियों की ओर से राज्य में लोगों को फाइव-जी की सुविधा दी जा रही है। अब तक 400 बेस ट्रांसरिसीव स्टेशन (बीटीएस) लगाया गया है। दिसंबर तक 3200 अतिरिक्त बीटीएस में इसे चालू किया जाना है।

By Nalini Ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Thu, 27 Jun 2024 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 03:30 PM (IST)
Bihar News: बिहार के हर जिले में BSNL 4G की सुविधा कब मिलेगी? 5G की डेट भी हो गई फिक्स; आसान भाषा में पढ़ें यहां
बिहार के हर जिले में 4G की सुविधा मिलेगी (जागरण)

HighLights

  • दिसंबर तक हर जिले में फोर-जी की सुविधा देगा बीएसएनएल
  • अब तक 400 बीटीएस में लगाया गया है फोर-जी नेटवर्क
  • जून 2025 से इन्हीं बीटीएस से दी जाएगी फाइव-जी सुविधा

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बीएसएनएल राज्य के सभी जिलों में दिसंबर से उपभोक्ताओं को फोर-जी की सुविधा देगा। अन्य टेलीकाम कंपनियों की ओर से राज्य में लोगों को फाइव-जी की सुविधा दी जा रही है। अब तक 400 बेस ट्रांसरिसीव स्टेशन (बीटीएस) लगाया गया है।

बीएसएनएल (BSNL) के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज सहित लगभग सभी जिलों में फोर-जी बीटीएस लगाने का कार्य आरंभ किया गया है। इसमें अब तक 400 बीटीएस चालू कर दिया गया है।

दिसंबर तक पूरे बिहार में मिलेगी BSNL 4G की सुविधा

दिसंबर तक 3200 अतिरिक्त बीटीएस में इसे चालू किया जाना है। इसके बाद इन्हीं बीटीएस को फाइव-जी से अच्छादित कर दिया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से मार्च 2025 तक यह काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ-साथ अब बीएसएनएल को फाइव-जी का भी स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है। जून 2025 से इन्हीं बीटीएस से फाइव-जी सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि फोर-जी मोबाइल नेटवर्क के तहत उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे बगैर परेशानी से किसी तरह की बड़ी फाइल का ट्रांसफर कुछ सेकेंड में हो जाएगा। वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में फाइबर केवल के माध्यम से ब्रांड बैंड कनेक्शन दिए जा रहे है। इससे हर गांव में इंटरनेट बेहतर स्पीड से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

chat bot
आपका साथी