सावधान! Smart Meter मीटर रिचार्ज के नाम पर हो रही धांधली, इधर बैलेंस अपडेट करने के लिए भरी डिटेल; उधर कट गए 6 लाख

Smart Meter Recharge बिहार में लोगों को इन दिनों सावधान रहने की आवश्यकता है। स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा एक ताजा मामला सामने आया है। दानापुर बिजली विभाग का कर्मी बताकर साइबर बदमाश ने एक व्यक्ति को 6 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।

By Brij Bihari Mishra Edited By: Mukul Kumar Publish:Thu, 27 Jun 2024 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 08:34 PM (IST)
सावधान! Smart Meter मीटर रिचार्ज के नाम पर हो रही धांधली, इधर बैलेंस अपडेट करने के लिए भरी डिटेल; उधर कट गए 6 लाख
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • दानापुर बिजली विभाग का कर्मी बता साइबर बदमाश ने लगाया 6 लाख का चूना
  • फ्रॉड ने दो दिन पहले रात 9 बजे किया कॉल और मीटर में गड़बड़ी की बात कही
  • 13 रुपये के रिचार्ज के बाद खाते से बदमाशों ने उड़ाये छह लाख रुपये, मचा हड़कंप

संवाद सहयोगी, दानापुर। Smart Meter Recharge बिजली ऑफिस का कर्मचारी बता स्मार्ट मीटर चार्ज करने की झांसे में लेकर साइबर बदमाशो ने एक व्यक्ति के खाते से करीब 6 लाख रुपये उड़ा लिए। इस बाबत पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि बीबीगंज निवासी पीड़ित संतोष गुप्ता को दो दिन पहले रात में एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली ऑफिस का कर्मचारी बताया और कहा कि आपने स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं कराया है, जिससे आपकी लाइट काटी जा रही है।

पीड़ित को एक ऐप डाउनलोड करने की दी सलाह

इतना सुनना के बाद पीड़ित ने मीटर रिचार्ज रहने और अभी भी बैलेंस होने की बात कही। जिसके बाद उसने बिल और मीटर अपडेट नहीं होने की झांसा देकर वाट्सऐप पर बिजली विभाग का ऐप भेजने और उसे डाउनलोड कर डिटेल भरने की बात कही।

इसमें कन्जूमर आईडी और मोबाइल नंबर डालना था। ऐप इंस्टाल करते ही 13 रुपये का रिचार्ज का ऑप्शन आया। जिसमें उन्होने डेबिट कार्ड का नंबर डाल दिया। इसके कुछ ही देर के बाद से बदमाशों ने उनके बैंक खाते से करीब 6 लाख रुपये की निकासी कर लिया।

करायपरसुराय में स्मार्ट मीटर लगना शुरू

करायपरसुराय प्रखंड में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वर्ष 2025 तक ग्यारह हजार विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य निश्चित है जिसे पूरा किया जाएगा।

कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि मीटर लगाए जाने का कार्य इंटेलिस मार्ट सर्विस लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। बताया कि करायपरसुराय बाजार में चार विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर इसकी शुरुआत कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक ग्यारह हजार विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे पूरा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके बारे में लोगों को जागरूक करने को लेकर विभिन्न वाहनों से ग्रामीण क्षेत्रों तथा बाजारों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा इसके फायदे के बारे में बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Smart Meter: कैसे आ रहा अनाप-शनाप बिजली बिल? मीटर में इस गड़बड़ी को देखकर उड़े विभाग के होश, अब दिया ये आदेश

Bihar Bijli Smart Meter: बार-बार क्यों कट जा रही बिजली? सामने आ गई स्मार्ट मीटर की ये बड़ी दिक्कत

chat bot
आपका साथी