Bihar Weather : पांच जिलों में वोटिंग के समय नहीं पड़ेगी गर्मी, बारिश के आसार; पढ़ें बिहार भर के मौसम का ताजा अपडेट

Bihar Weather आज सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण और हाजीपुर में मतदान है। वोटिंग के समय मौसम का पूरा साथ मिलेगा। बताया जा रहा है कि बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मेघ गर्जन और वर्षा से मौसम सामान्य बना रहेगा। वहीं राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे रहेंगे। डेहरी शेखपुरा बक्सर भोजपुर औरंगाबाद व नवादा में रहा लू का असर देखने को मिला था।

By prabhat ranjan Edited By: Mukul Kumar Publish:Mon, 20 May 2024 06:54 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2024 06:54 AM (IST)
Bihar Weather : पांच जिलों में वोटिंग के समय नहीं पड़ेगी गर्मी, बारिश के आसार; पढ़ें बिहार भर के मौसम का ताजा अपडेट
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • 39.2 डिग्री सेल्सियस राजधानी का तापमान
  • 44.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म
  • डेहरी, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद व नवादा में रहा लू का असर

जागरण संवाददाता, पटना।  Bihar Weather News गर्म पछुआ हवा के कारण पटना समेत जिलों में रविवार को लोग पूरे दिन परेशान रहे। डेहरी, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद व नवादा में लू (हीट वेव) का प्रभाव बना रहा। पटना समेत अन्य जिलों में गर्म पछुआ हवा के कारण दिन गर्म रहा।

Lok Sabha Election Fifth Phase शाम होते ही बादलों की आवाजाही बने होने के साथ राजधानी समेत 20 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आने से मौसम सामान्य हुआ। पटना (Patna Temperature) के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री गिरावट के साथ रविवार को 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 44.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।

औंरगाबाद, नवादा, बक्सर, छपरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश व बिहार के रास्ते उत्तरी बांग्लादेश की ओर से ट्रफ रेखा गुजर रही है।

इन पांच क्षेत्रों में ऐसा रहेगा मौसम  

Bihar News इनके प्रभाव से पटना समेत दक्षिणी भागों में बादल छाए रहेंगे जबकि, उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी, वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है। 20-24 मई तक प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

दूसरी ओर सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में होने वाले मतदान के दिन लोगों को मौसम का साथ मिलेगा। बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मेघ गर्जन व वर्षा से मौसम सामान्य बना रहेगा।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 39.2 28.2

गया 42.1 27.0

भागलपुर 39.3 25.8

मुजफ्फरपुर 35.6 27.5

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Bihar Voting Live Fifth Phase : पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान कल, सारण और हाजीपुर में बनी रहेगी सबकी नजर

घर में सिर्फ तीन बल्ब, तीन पंखा और एक फ्रीज, फिर भी पहुंचा छप्पर फाड़ बिल; देखते ही सदमे में परिवार

chat bot
आपका साथी