Bihar Politics: 'लोगों को गरीब और गुलाम बनाकर...', भाजपा पर बरसे मुकेश सहनी, अमित शाह का भी लिया नाम

वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर किसानों को परेशान करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली जा रहे थे उस समय सड़कों पर कील बिछा दिए गए। सहनी ने कहा कि यह चुनाव नहीं संविधान बचाने की लड़ाई है। भाजपा लोगों को गरीब और गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं।

By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Publish:Fri, 17 May 2024 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2024 10:06 PM (IST)
Bihar Politics: 'लोगों को गरीब और गुलाम बनाकर...', भाजपा पर बरसे मुकेश सहनी, अमित शाह का भी लिया नाम
लोगों को गरीब और गुलाम बनाकर रखना चाहती है भाजपा: सहनी। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने शुक्रवार को सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर किसानों को परेशान करने के आरोप लगाए।

सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन जब किसान अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली जा रहे थे, तब सड़कों पर कील बिछा दिए गए।

लोगों को गरीब और गुलाम बनाकर रखना चाहती है भाजपा: सहनी

उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं संविधान बचाने की लड़ाई है। भाजपा लोगों को गरीब और गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा का पैसा गरीबों को देने का वादा किया था, लेकिन जब चंदा मिल गया तो अब गरीबों को पैसा नहीं मिल रहा है।

मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान और...

मुकेश सहनी ने कहा कि दस साल पहले मोदी जी ने युवाओं, किसानों, गरीबों से कई वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। आज जब वे चुनाव-प्रचार के लिए आते हैं, तो मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान और न जाने क्या-क्या बातें करते हैं, लेकिन जनता दस सालों में भाजपा को पहचान गई है।

उन्होंने लोगों से इस सरकार को उखाड़कर फेंक देने की अपील करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हम अपनी सरकार बनाएं जो गरीबों का कल्याण करे।

यह भी पढ़ें : Rohini Acharya: 'सात सालों से दूसरे देश में...', क्या लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भारत की नागरिक नहीं हैं?

Pawan Singh: पवन सिंह या उनकी मां प्रतिमा देवी... आखिर काराकाट से किसने वापस लिया नामांकन?

'मोदीजी और नीतीश की जोड़ी राम-लक्ष्मण जैसी... चिराग पासवान हनुमान', चुनाव और बिहार की सियासत पर खुलकर बोले मंत्री अशोक चौधरी, पढ़ें Interview

Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू

chat bot
आपका साथी