Agrani Homes Private Limited: अग्रणी होम्स के निदेशक समेत अन्य पर 16 लाख की धोखाधड़ी का केस, EOU ने की कार्रवाई

दानापुर में मौजूद अग्रणी आईओबी नगर प्रोजेक्ट में 1300 वर्ग मीटर का फ्लैट 16 लाख 69 हजार 296 रुपये में देने के लिए जय प्रकाश के साथ कंपनी ने एग्रीमेंट किया था। यह समझौता 29 मार्च 2016 को हुआ था। अप्रैल से अगस्त 2016 के बीच जय प्रकाश ने पूरी राशि जमा कर दी। बावजूद आज तक कंपनी ने फ्लैट नहीं दिया है और न ही कोई राशि लौटाई है।

By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 15 May 2024 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2024 10:30 PM (IST)
Agrani Homes Private Limited: अग्रणी होम्स के निदेशक समेत अन्य पर 16 लाख की धोखाधड़ी का केस, EOU ने की कार्रवाई
अग्रणी होम्स के निदेशक समेत अन्य पर 16 लाख की धोखाधड़ी का केस, EOU ने की कार्रवाई

राज्य ब्यूरो, पटना। Agrani Homes Private Limited अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में मेसर्स अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक आलोक कुमार समेत अन्य के खिलाफ 16 लाख 69 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

इसमें पूर्व निदेशक और आलोक कुमार के परिवार के सदस्यों को भी अभियुक्त बनाया गया है। वर्तमान में आलोक कुमार समेत कई आरोपित जेल में हैं।

इन पर बीपीआइडी एक्ट (बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, इस मामले की शिकायत आरा के कृष्णागढ़ थाना के वाभनगांव निवासी जय प्रकाश उपाध्याय ने की है।

क्या है पूरा मामला?

प्राथमिकी के अनुसार, दानापुर के सरारी में मौजूद अग्रणी आइओबी नगर प्रोजेक्ट में 1300 वर्ग मीटर का फ्लैट 16 लाख 69 हजार 296 रुपये में देने के लिए जय प्रकाश के साथ कंपनी ने एग्रीमेंट किया था। यह समझौता 29 मार्च 2016 को हुआ था।

बताया गया कि अप्रैल से अगस्त 2016 के बीच जय प्रकाश ने पूरी राशि किस्तों में जमा कर दी। बावजूद आज तक कंपनी ने फ्लैट नहीं दिया है और न ही कोई राशि लौटाई है। प्राथमिकी जांच में मामला सही पाए जाने पर ईओयू में दस मई को प्राथमिकी दर्ज की है। पूरे मामले में समुचित छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई सत्र के लिए नामांकन आरंभ, 30 जून अंतिम तिथि; ये रहा डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें- UGC NET 2024: एनटीए ने फिर बढ़ाई यूजीसी नेट आवेदन की अंतिम तिथि, 19 मई तक करें Apply

chat bot
आपका साथी