Bihar Rain: बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत से हाहाकार, मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा

Bihar News Today नीतीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने जनता से घर पर रहने और खराब मौसम में सुरक्षित रहने को कहा। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में भागलपुर मुंगेर जमुई पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण और अररिया जिलों से मौतें हुईं।

By Dina Nath Sahani Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Thu, 27 Jun 2024 02:43 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 02:43 PM (IST)
Bihar Rain: बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत से हाहाकार, मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा
बिहार में आकाशीय बिजली से 8 लोगों की मौत (जागरण)

HighLights

  • बिहार में बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन जानलेवा साबित हो रही है।
  • बिहार में आकाशीय बिजली और बारिश ने 8 लोगों की जान ले ली
  • सीएम नीतीश ने स्वजन को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से आठ लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मंगलवार व बुधवार को वज्रपात से मुंगेर व भागलपुर में दो-दो तथा जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला

उन्होंने मृतकों के स्वजन को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

chat bot
आपका साथी