Patna Cricket Academy: पटना में ही होगी क्रिकेट की ट्रेनिंग, खुल गया बड़ा प्रशिक्षण केंद्र; मिलेंगी कई सुविधाएं

Patna News पटना में क्रिकेट खिलाड़ियों को नई उचाईं तक पहुंचाने एवं सही टेक्निक के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के लिए नेउरा बिहटा रोड़ स्थित अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी की शुभारंभ किया गया। बीसीए (कोलकता) से पंजीकृत संस्थान का संचालन एनसीए लेवल 2 और ईसीबी लेवल 1 के कोच विश्वजीत मुखर्जी के देखरेख होगा। एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

By Brij Bihari Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Thu, 16 May 2024 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2024 04:18 PM (IST)
Patna Cricket Academy: पटना में ही होगी क्रिकेट की ट्रेनिंग, खुल गया बड़ा प्रशिक्षण केंद्र; मिलेंगी कई सुविधाएं
पटना में खुला क्रिकेट एकेडमी (जागरण फोटो)

HighLights

  • पटना में खुला क्रिकेट एकेडमी, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण
  • एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

संवाद सहयोगी, दानापुर। Patna News: क्रिकेट खिलाड़ियों को नई उचाईं तक पहुंचाने एवं सही टेक्निक के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के लिए नेउरा, बिहटा रोड़ स्थित अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी की शुभारंभ किया गया। बीसीए (कोलकता) से पंजीकृत संस्थान का संचालन एनसीए लेवल 2 और ईसीबी लेवल 1 के कोच विश्वजीत मुखर्जी के देखरेख होगा।

एकेडमी में खिलाड़ियों को मॉडर्न क्रिकेट प्रोग्राम के तहत क्वालिफाइड कोचिंग टीम, एस्ट्रो टर्फ विकेट, टर्फ विकेट और सीमेंटेड विकेट सहित वीडियो एनालिसिस, ड्रिल एंड रिटाफेकसान, फिटनेस एंड मेन्टल टफनेस प्रोग्राम इतना ही नहीं इंटरनेशनल और नेशनल एक्सपोज़र, कलर जर्सी एवं मैच प्रैक्टिस और हॉस्टल फेसिलिटी भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर अविजित साकेत, संतोष झा, अरुण विद्यार्थी, बिश्वजीत मुखर्जी, सनत रॉय चौधरी, रोहित यादव आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को गालियां दे रही थी भोजपुरी गायक, फिर हथियार भी दिखाया; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

chat bot
आपका साथी