'यह सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं...', महागठबंधन के साथ कितना लंबा चलेगा VIP का रिश्ता खुद मुकेश सहनी ने बताया

Bihar Politics वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी इन दिनों तेजस्वी यादव की हर एक रैली में उनके साथ दिखाई देते हैं। रैली को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव केवल प्रत्याशी का चुनाव नहीं है यह वीआईपी का चुनाव है। मुकेश सहनी ने कहा कि विरोधी हर षडयंत्र रचेंगे लेकिन हमें अपना काम याद रखना है।

By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Publish:Wed, 15 May 2024 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2024 08:17 PM (IST)
'यह सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं...', महागठबंधन के साथ कितना लंबा चलेगा VIP का रिश्ता खुद मुकेश सहनी ने बताया
महागठबंधन के साथ कितना लंबा चलेगा VIP का रिश्ता खुद मुकेश सहनी ने बताया। (फाइल फोटो)

HighLights

  • सहनी की भाजपा के छल, बल से मुकाबले के लिए एकजुट रहने की अपील
  • बोले- सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करना है

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को चंपारण और गोपालगंज में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव-प्रचार किया।

इस दौरान सहनी ने लोगों से भाजपा के छल-बल से मुकाबले के लिए एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा भाजपा की विदाई मतदाताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

चुनाव प्रचार के दौरान अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह पार्टी आपकी है और पार्टी के मालिक आप हैं। आप खुद को प्रत्याशी मानकर मतदाताओं के बीच जाएं और वोट की अपील करें।

इस चुनाव को विशेष चुनाव बताते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव वीआइपी के मान, सम्मान और अधिकार का चुनाव है।

यह सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं...: मुकेश सहनी 

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं है यह चुनाव वीआइपी का चुनाव है। कार्यकर्ताओं से कहा कि विरोधी हर षडयंत्र रचेंगे, लेकिन हमें अपना काम याद रखना है।

उन्होंने कहा की हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी को हम अच्छे दिन देकर जाएं। अगर आज हम संघर्ष नहीं करेंगे तो कल आने वाली पीढ़ी को संघर्ष करना होगा।

कहा- लंबा चलना है ये रिश्ता

सहनी ने कहा कि इस चुनाव में वे राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में हैं। यह रिश्ता लंबा चलना है। कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई मजबूत करने का आह्वान करते हुए बोले कि हम सबको मिलकर लालू प्रसाद की विचारधारा को आगे बढ़ाना है। हमारी लड़ाई निषाद आरक्षण है और जब पावर होगा तो सब समस्याएं स्वयं हल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Village : नीतीश कुमार के राज में कैसा है लालू यादव के गांव का हाल?

Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू

Tejashwi Yadav: 'नौकरी के बदले हड़पी जमीन क्यों नहीं लौटाते तेजस्वी', नौकरी का क्रेडिट लेने पर भड़का JDU का ये नेता

chat bot
आपका साथी