बिहार-झारखंड और यूपी में अब 160 KMPH की रफ्तार दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे तैयार कर रहा 412 KM लंबा खास रूट

Train News in Hindi बिहार-झारखंड और यूपी में अब ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। पूर्व मध्य रेलवे इसके लिए 412 किलोमीटर लंबा खास ट्रैक तैयार करा रहा है। हाईस्पीड योजना के तहत 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कार्ड रेलवे ट्रैक का निर्माण हो रहा है। अबतक 231 किलोमीटर रेलवे ट्रैक की फेंसिंग का काम पूरा हो गया है।

By Jitendra Kumar Edited By: Mohit Tripathi Publish:Wed, 03 Jul 2024 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2024 12:32 PM (IST)
बिहार-झारखंड और यूपी में अब 160 KMPH की रफ्तार दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे तैयार कर रहा 412 KM लंबा खास रूट
बिहार-झारखंड और यूपी में 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दौड़ेंगी ट्रेनें। (सांकेतिक फोटो)

HighLights

  • 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कार्ड रेलवे ट्रैक का किया जा रहा निर्माण
  • 160 की गति से ट्रेन चलाने वाले ट्रैक के किनारे लगाए जा रहे सुरक्षा बाड़

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में ट्रेनें अब 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 412 किलोमीटर में ट्रैक तैयार किया जा रहा है।

वर्तमान में इन ट्रैकों पर 130 किलोमीटर की गति से ट्रेन दौड़ रही है। 160 की गति से ट्रेन चलाने वाले ट्रैकों के दोनों किनारों पर सुरक्षा बाड़ लगाए जा रहे हैं।

हाईस्पीड योजना के अंतर्गत प्रधानखंटा से धनबाद, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया एवं सोननगर होते हुए डीडीयू जंक्शन तक 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कार्ड रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। अबतक इस रेलखंड पर 231 किलोमीटर रेलवे ट्रैक की फेंसिंग का कार्य पूरा किया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक फेसिंग के कई फायदे हैं। ट्रैक फेसिंग का कार्य पूरा होने पर गाड़ियों के आने-जाने में काफी सुविधा हाेगी।

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-दानापुर से अहमदाबाद, वलसाड, उधना, साबरमती एवं इंदौर आदि शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियाें की मांग पर इन ट्रेनों के परिचालन के अवधि में विस्तार किया गया है।

अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन अब 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। वहीं पटना से अहमदाबाद तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई तक चलाई जाएगी, पटना से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार को चलाई जाएगी।

वलसाड़-दानापुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक चलाई जाएगी, यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। पटना से साबरमती जाने वाली ट्रेन 26 सितंबर तक चलाई जाएगी, यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को पटना से रवाना होगी। पटना से इंदौर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: ट्रेनों में अब हवा से चलेंगे पंखे, पटना के इन छात्रों ने तैयार की ये खास तकनीक; भारत सरकार से मिला पेटेंट

Train News: पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पर देर रात जमकर हुआ पथराव, लोको पायलट का फटा सिर; यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

chat bot
आपका साथी