पटना से भभुआ के लिए वाया आरा इंटरसिटी ट्रेन

पटना। पटना से आरा व सासाराम होकर भभुआ तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पटना से भभुआ तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 02:49 AM (IST)
पटना से भभुआ के लिए वाया आरा इंटरसिटी ट्रेन
पटना से भभुआ के लिए वाया आरा इंटरसिटी ट्रेन

पटना। पटना से आरा व सासाराम होकर भभुआ तक जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन की ओर से पटना व भभुआ के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 15 जनवरी से पटना से भभुआ रोड के बीच 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। पूर्णतया आरक्षित इस इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के सीट का भी आरक्षण किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 5.25 बजे खुलकर 5.42 बजे दानापुर, 6.00 बजे बिहटा, 6.30 बजे आरा, 6.54 बजे गड़हनी, 7.19 बजे पीरो, 7.40 बजे बिक्रमगंज, 8.04 बजे गढ़नोखा, 8.32 बजे सासाराम, 8.58 बजे कुदरा स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी। वापसी में 03250 भभुआ रोड-पटना जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भभुआ रोड से 11.30 बजे खुलेगी तथा 11.47 बजे कुदरा, 12.12 बजे सासाराम, 12.35 बजे गढ़नोखा,13.00 बजे बिक्रमगंज, 13.20 बजे पीरो, 14.00 बजे गड़हनी, 15.00 बजे आरा,15.21 बजे बिहटा, 15.41 बजे दानापुर रुकते हुए 16.18 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। बेहतर कार्यो की बदौलत पूमरे देश में दूसरे पायदान पर

पटना। पूर्व-मध्य रेल जोन ने एक बार फिर से अपने कार्यो की बदौलत पूरे देश में अपना झंडा गाड़ा है। रेलवे बोर्ड की ओर से 16 क्षेत्रीय रेलों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 42 बिंदुओं (माल लदान, यात्री यातायात, आय, नई लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण, कोचों व रेलवे ट्रैकों के रख-रखाव आदि) पर कराए गए सर्वेक्षण में देशभर में दूसरे पायदान पर रहा है। रेलवे बोर्ड और क्षेत्रीय रेलों के बीच वित्तीय वर्ष 2020-2021 के प्रथम छमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी 16 जोन के कार्यो की समीक्षा की गई, जिसमें पूर्व-मध्य रेल को दूसरा स्थान मिला है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलयात्री यातायात के 10 अंकों में से 9.6 अंक, नई लाइन के निर्माण में पांच अंकों में से 4.9 अंक, संरक्षा से जुड़े कार्य में 5 अंकों में से पांच अंक लाकर यह गौरव प्राप्त करने में सफल रहा है। इस प्रकार पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय रेलों की कार्य प्रदर्शन की प्रथम छमाही समीक्षा में निर्धारित 150 अंकों में से 95.8 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। 64.92 फीसद के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे कोलकाता को प्रथम स्थान और 62.94 फीसद के साथ पूर्व-तटीय रेलवे भुवनेश्वर तीसरे स्थान पर रहा। महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में 2020-2021 के प्रथम छमाही समीक्षा बैठक में पूर्व-मध्य रेल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जो बड़ी उपलब्धि है।

chat bot
आपका साथी