Misa Bharti Property: मीसा भारती इतनी चल-अचल संपत्ति की हैं मालकिन, 5 सालों में हुआ इजाफा

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आईएनडीआईए प्रत्याशी व राज्यसभा सदस्य डॉ. मीसा भारती की चल और अचल संपत्ति में पांच सालों के दौरान वृद्धि हुई है और उनके पति व एक बेटी की चल संपत्ति में भी इजाफा हुआ है। हालांकि एक बेटी की चल संपत्ति घटी है। मीसा भारती के पास 2019 के लोकसभा चुनाव के समय 11834736 रुपये की चल संपत्ति थी।

By Vyas Chandra Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Mon, 13 May 2024 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2024 11:34 PM (IST)
Misa Bharti Property: मीसा भारती इतनी चल-अचल संपत्ति की हैं मालकिन, 5 सालों में हुआ इजाफा
मीसा भारती इतन चल-अचल संपत्ति की हैं मालिक

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आईएनडीआईए प्रत्याशी व राज्यसभा सदस्य डॉ. मीसा भारती की चल और अचल संपत्ति पांच सालों में बढ़ी है। उनके पति और एक बेटी की चल संपत्ति में भी इजाफा हुआ है।

हालांकि एक बेटी की चल संपत्ति घटी है। 2019 के लोकसभा चुनाव के समय मीसा भारती के पास 1,18,34,736 रुपये की चल संपत्ति थी जो 2024 में बढ़कर 1,46,48,028 करोड़ रुपये हो गई।

इसी तरह उनकी अचल संपत्ति पांच साल पहले 1.10 करोड़ की थी जो वर्तमान में 1.79 करोड़ हो गई है। उनके पति के पास 2019 में 3.50 करोड़ की चल संपत्ति थी जो 2024 में करीब 4.69 करोड़ हो गई है।

मीसा की एक बेटी की बढ़ी चल संपत्ति

मीसा भारती की दो पुत्रियों में से एक की चल संपत्ति 2019 की अपेक्षा 22 लाख से 5.82 लाख पर आ गई है जबकि दूसरी बेटी की 10.96 लाख से 17.43 लाख हो गई है। इनकी अचल संपत्ति क्रमश: 60 से 25 लाख बढ़कर 85 लाख और 41 लाख से बढ़कर 65 लाख हो गई है।

एमबीबीएस की शिक्षा ले चुकीं डॉ. भारती ने हलफनामा में अपना पेशा समाजसेवा और कृषि बताया है। करीब डेढ़ किलो सोना, चार किलो चांदी के अलावा इनके पास बेशकीमती रत्न भी हैं। इन्होंने शेयर मार्केट में भी निवेश कर रखा है। इन्होंने अपने पुत्र के पास कोई संपत्ति नहीं बताई है।

मीसा भारती समेत 13 ने किया नामांकन

अंतिम चरण में एक जून को पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में होनेवाले चुनाव के लिए सोमवार को आईएनडीआईए प्रत्याशी सह राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती समेत 13 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

पाटलिपुत्र से नामांकन करने पहुंची मीसा भारती के साथ उनके पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, माता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचीं मीसा भारती ने नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में सभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला

इससे पूर्व नामांकन के बाद समाहरणालय के गेट पर माता-पिता के साथ मीसा भारती ने विजयी चिह्न दिखाते हुए जीत का दावा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि उन्हें दो बार देश की जनता ने मौका दिया। अगर उन्होंने जनता के लिए काम किया होता तो उन्हें रोड शो की जरूरत ही नहीं पड़ती। रोड शो से जनता को काफी परेशानी हुई।

ये भी पढे़ं-

PM Modi या चिराग पासवान, आखिर अब किससे नाराज हैं पशुपति पारस?

Tej Pratap Yadav : अचानक RJD कार्यकर्ता पर क्यों भड़के तेज प्रताप? मंच पर धक्का देने की खुद बताई असल वजह

chat bot
आपका साथी