Nitish Kumar: कब तक तैयार हो जाएगी ये फोर लेन सड़क? CM नीतीश ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश

मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोरलेन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पहले फेज का काम इसी वर्ष दिसंबर में पूरा हो जाएगा। दो फेज में चल रहे निर्माण के तहत 11 किमी लंबे सड़क का निर्माण होना है। पहले फेज के तहत सिपारा-परसा-महुली के बीच फाेर लेन का निर्माण कराया जा रहा। इसकी लंबाई 6.7 किमी है।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mukul Kumar Publish:Sun, 23 Jun 2024 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2024 07:30 PM (IST)
Nitish Kumar: कब तक तैयार हो जाएगी ये फोर लेन सड़क? CM नीतीश ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश
फोर लेन को लेकर नीतीश कुमार ने ली जानकारी

HighLights

  • दो फेज में कराया जा रहा फोर लेन का निर्माण
  • शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी
  • निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ कई मंत्री रहे मौजूद

राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी में निर्माणाधीन मीठापुर- सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन सड़क के प्रथम चरण का निर्माण कार्य इसी वर्ष दिसंबर में पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ इस निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया।

उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली। दो फेज में चल रहे निर्माण के तहत 11 किमी लंबे सड़क का निर्माण होना है।

पहले फेज का निर्माण कुछ इस तरह चल रहा

इस प्रोजेक्ट का निर्माण दो फेज में कराया जा रहा। पहले फेज के तहत सिपारा-परसा-महुली के बीच फाेर लेन का निर्माण कराया जा रहा। इसकी लंबाई 6.7 किमी है। इसमें 5.4 किमी एलिवेटेड सड़क है। सिपारा के पास इस पथ काे न्यू बाइपास (एनएच-31) फोरलेन से जोड़ा जाएगा।

दूसरे फेज का निर्माण इस योजना के तहत

इस सड़क के दूसरे फेज के निर्माण के तहत मीठापुर-सिपारा तथा महुली-पुनपुन के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण होना है। इसकी लंबाई 4.3 किमी है। इसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड सड़क है। इस पथ को संपतचक पथ से भी जोड़ने का काम चल रहा।

मुख्यमंत्री ने काम को तेजी से पूरा किए जाने का दिया निर्देश

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम पूरा किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पटना के शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पुनपुन तथा संपतचक क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।

यह सड़क पुनपुन से पटना-गया-डोभी से जुड़ रही। इससे पटना एवं गया के बीच आवागमन में भी इस सड़क के सहूलियत हो जाएगी। गया एवं राजगीर को भी इस सड़क से संपर्कता मिल रही।

निरीक्षण में ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सदस्य संजय झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

Bhagalpur News: नवगछिया-भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले..., NH बनेगा फोरलेन; प्रस्ताव भेजा जाएगा मंत्रालय

Patna News: हाजीपुर-छपरा फोरलेन के निर्माण में क्यों हो रही देरी? यहां पढ़िए क्या है ताजा अपडेट

chat bot
आपका साथी