Bihar Crime News: रुपयों के लालच में मां ने बेटी का कराया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म

Bihar Crime News बिहार की राजधानी पटना में एक मां के सामने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़िता की मां के ही लिप्त होने की बात सामने आई है। महिला ने आरोपियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद एक चर्चित हत्याकांड के गवाहों को फंसाने के लिए झूठी प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

By Prashant Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Wed, 22 May 2024 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2024 12:20 AM (IST)
Bihar Crime News: रुपयों के लालच में मां ने बेटी का कराया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म
रुपयों के लालच में मां ने बेटी का कराया सामूहिक दुष्कर्म (File Photo)

HighLights

  • मां ने ही जिले के एक चर्चित हत्याकांड के गवाहों को फंसाने के लिए दर्ज कराई थी प्राथमिकी
  • मामले को गंभीर दिखाने के लिए मारपीट की बात कही गई थी

जागरण संवाददाता, पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र में मां के सामने 12 वर्षीय बच्ची से छह आरोपितों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है। बच्ची की मां ने ही कुछ रुपयों की लालच में बेटी को हवस का शिकार बनवाया, फिर गया जिले के एक चर्चित हत्याकांड के गवाहों को फंसाने के लिए झूठी प्राथमिकी करा दी।

भेद खुलते ही मंगलवार को वह एम्स, पटना में उपचाराधीन बेटी को छोड़ कर फरार हो गई। सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव धीमान ने बताया कि महिला ने पूछताछ में कबूल किया था कि उसने राजा और गुड्डू के कहने पर फर्जी एफआईआर कराई थी।

मामले की जांच जारी

वारदात सत्य प्रतीत हो, इसलिए राजा ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था। मामले को गंभीर दिखाने के लिए मारपीट की बात कही गई थी। दानापुर एसडीपीओ (द्वितीय) दीपक कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है। पटना पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है। दिल्ली की इंटरस्टेट सेल को भी इस बारे में जानकारी दी गई है।

पहले दिन से ही था पुलिस को संदेह

महिला ने मदन ठेकेदार (केउटी बथानी, अतरी, गया), विजय यादव (बथानी बिगहा, गया), प्रोफेसर कृष्ण नंदन यादव के बेटे किसलय यादव (एमआइजी 65, हाउसिंग कालोनी, गया), विल्सन भारती (दौलतपुर, अतरी, गया), चंद्रिका मुखिया (बथानी पचाई, गया) और बैंक मैनेजर अर्जुन (बथानी धनसुरा, गया) पर बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही छानबीन शुरू की तो मालूम हुआ कि सभी आरोपित गया जिले के एक चर्चित हत्याकांड में गवाह हैं। इस केस का ट्रायल शुरू होने वाला है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस को पहले दिन से ही महिला पर संदेह था। सवाल-जवाब करने पर महिला ने आरोप स्वीकार कर लिया।

बताया कि उसने राजा और गुड्डू के कहने पर झूठी प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान कराने को कहा था। जिसके बाद मौका मिलते ही वह फरार हो गई।

प्राथमिकी में सही पता और मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं

एम्स, पटना में नौबतपुर थाने की दारोगा सपना कुमारी ने महिला का फर्दबयान लिया था, जिसके आधार पर प्राथमिकी की गई थी। उसने अपनी आयु 45 वर्ष बताई थी। पता मुजफ्फरपुर जिले का एक गांव का बताया, मगर थाना क्षेत्र भगवानपुर और टाउन दोनों ही बता रही थी।

इसके बाद कहा कि पटना के पंच मंदिर के पीछे पार्क में 18 मई की सुबह मदन ठेकेदार और विजय यादव से उसकी मुलाकात हुई थी। इन दोनों ने नौकरी दिलाने के बहाने किसलय का नंबर दिया और उसे शाम पांच बजे डुमरी स्टेशन के पास बुलाया था।

वहां वह बेटी के साथ पहुंची और दिए गए नंबर पर काल किया। तब एक कार से सभी आरोपित आए। झांसा देकर उसे और उसकी बेटी को वाहन में बैठाया। रास्ते में बेटी और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे, फिर पिस्तौल का भय दिखा सुनसान स्थान पर बच्ची से सभी आरोपितों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया।

सीसीटीवी कैमरे ने खोल दिया राज

महिला ने जिस कार से उसे और उसकी बेटी को डुमरी से नौबतपुर की तरफ लेकर जाने की बात कही थी, वह वाहन उस वक्त गया के सिविल लाइंस थाने के सामने खड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज में वाहन वहीं दिख रहा है।

इसके अलावा जब आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो सभी उस समय गया जिले के अलग-अलग में मिले। महिला अपना मोबाइल नंबर भी सही नहीं बता पा रही थी। इस पर पुलिस का संदेह गहराया और महिला से पूछताछ की जाने लगी।

ये भी पढ़ें-

Bihar में अनुसूचित जाति की महिला के साथ बर्बरता! अर्धनग्न कर चटवाया थूक, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Bihar Crime: बीच गांव शिक्षा सेविका की गर्दन रेत जिंदा जलाया, ग्रामीण बने रहे तमाशबीन

chat bot
आपका साथी