NEET Paper Leak Case: नीट मामले में सामने आई अब नई बात, मास्टरमाइंड से दलाल तक ने यहां खपाए पैसे; CBI की जांच और तेज

नीट मामले लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में सीबीआई लगातार छापामारी कर रही है। आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इधर कोर्ट ने 13 आरोपियों को रिमांड में देने से इनकार कर दिया। उधर पता चला है कि आरोपियों ने कहां कहां मोटी रकम को इन्वेस्ट किया है। मास्टरमाइंड से लेकर दलाल तक ने अपना अधिकतर पैसा जमीन में फंसाया है।

By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar Publish:Wed, 03 Jul 2024 02:48 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2024 02:48 PM (IST)
NEET Paper Leak Case: नीट मामले में सामने आई अब नई बात, मास्टरमाइंड से दलाल तक ने यहां खपाए पैसे; CBI की जांच और तेज
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • आरोपितों से पूछताछ में ली गई बैंक खातों की जानकारी, नहीं मिले अधिक रुपये
  • रुपये के बदले जमीन भी लेता था गिरोह, अब संपत्ति का खंगाला जा रहा ब्योरा
  • सीबीआई का एक्शन जारी, फरार अभियुक्तों के बैंक खाते शीघ्र फ्रीज किए जाएंगे

प्रशांत कुमार, पटना। नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों के बैंक खाते शीघ्र फ्रीज किए जाएंगे। रिमांड पर अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उनसे खातों से संबंधित जानकारी भी ली गई थी। लगभग सभी अभियुक्तों ने खाता नंबर नहीं बताया, लेकिन बैंक का नाम और शाखा की जानकारी दी, जिसमें उनके खाते हैं।

अभियुक्तों के आधार कार्ड भी लिए गए हैं। इससे पता किया जाएगा कि उनके कितने बैंकों में खाते हैं और उनमें कितनी रकम बची है अथवा लेनदेन हुआ है। सूत्रों की मानें तो एक-दो आरोपितों को छोड़ कर शेष के खातों में मोटी रकम नहीं है।

बात यह भी सामने आ रही है कि गिरोह के मास्टरमाइंड से लेकर दलाल तक ने अवैध कमाई को जमीन में निवेश कर रखा है। कुछ आरोपितों ने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर दूसरे शहरों में फ्लैट भी लिए हैं। संभव है कि जांच एजेंसी की अगली कार्रवाई में अभियुक्तों की संपत्ति पर चोट की जाएगी।

इन बैंकों में भी आरोपियों का खाता

गिरफ्तार बिट्टू कुमार का पंजाब नेशनल बैंक की नोखा शाखा, आशुतोष कुमार का एसबीआइ की सचिवालय शाखा, रौशन कुमार का गया जिले में पीएनबी की धामीटोला शाखा, अवधेश कुमार का एसबीआई मेन ब्रांच रांची और बैंक ऑफ बड़ौदा की कांके शाखा में खाता है।

अखिलेश कुमार का आईडीबीआई बैंक की दानापुर शाखा, शिवनंदन कुमार का पीएनबी की बाराचट्टी शाखा और सिकंदर प्रसाद यादवेंदु का रांची स्थित एसबीआई की बुटी रोड शाखा में खाता है। जबकि, अमित आनंद और नीतीश कुमार के बैंक खाते की जानकारी केस डायरी में उपलब्ध नहीं है। ये दोनों मास्टरमाइंड संजीव सिंह उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लूटन के नजदीकी हैं।

प्रश्नपत्र के बदले ली गई जमीन भी

सूत्रों की मानें तो मास्टरमाइंड संजीव सिंह ने प्रश्नपत्र के बदले अभ्यर्थियों से जमीन भी ली थी। वैसे अभ्यर्थी जो सीधे उसके संपर्क में आए और नकदी देने में सक्षम नहीं हो सके तो संजीव ने उनसे जमीन लिखवा ली। संजीव, उसके बेटे डॉ. शिव, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों की जमीन का ब्योरा निकाला जा रहा है।

पता लगाया जा रहा है कि जिनसे संजीव ने जमीन ली, उनके परिवार के कौन सदस्य किस तरह का काम कर रहे हैं। क्या लेनदेन नकद राशि में की गई थी? क्या किसी ने ऐसी प्रतियोगी परीक्षा पास की थी, जिसके प्रश्नपत्र लीक की बात चर्चा में आई थी। अगर ऐसा मिला तो उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।

यह भी पढ़ें-

NEET Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन तेज, मुख्य आरोपी रॉकी के ठिकाने पर मारा छापा

Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

chat bot
आपका साथी