Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव यह बात अच्छे से जान लें...', लालू के लाल पर भड़की नीतीश की जदयू

नीतीश कुमार की जदयू एक बार फिर लालू के लाल तेजस्वी यादव पर हमलावर है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव यह बात अच्छे से जान लें कि झूठे बयानों से उनके परिवार के भ्रष्टाचार की कालिख मिटने वाली नहीं है इसलिए यदि वह सही मायने में साफ मन से राजनीति करना चाहते हैं तो अपनी काली आमदनी को खुद से उजागर कर दें।

By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Publish:Mon, 24 Jun 2024 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2024 08:28 PM (IST)
Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव यह बात अच्छे से जान लें...', लालू के लाल पर भड़की नीतीश की जदयू
बिहार के CM नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को कहा कि लोगों की हथियाई जमीन वापस करने में तेजस्वी यादव को क्या तकलीफ है? विकास के समर्थक होने का झूठा ढोंग कर रहे राजद नेताओं में थोड़ी भी इंसानियत बची है तो उन्हें बताना चाहिए कि उनके युवराज नाबालिग रहते ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए?

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज राजद के समस्त नेता झूठे बयानों के जरिए लालू परिवार के काले कारनामों से अपना पिंड छुड़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यह बात अच्छे से जान लें कि झूठे बयानों से उनके परिवार के भ्रष्टाचार की कालिख मिटने वाली नहीं है, इसलिए यदि वह सही मायने में साफ मन से राजनीति करना चाहते हैं तो अपनी काली आमदनी को खुद से उजागर कर दें।

उन्होंने कहा कि आम लोगों से हड़पी जमीनों को वापस कर बिहार की जनता से माफी मांग नए सिरे से शुरुआत करें।

युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी एनडीए सरकार : राजेश सिंह

लोजपा रामविलास के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार में किसानों और युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। जो जिम्मेवारी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में चिराग पासवान को मिली है, उसके तहत वे बिहार के किसानों और युवाओं के साथ इस मंत्रालय से जुड़े सभी लाभान्वितों के लिए रोडमैप बनाकर काम में जुट गए हैं।

राजेश सिंह ने कहा कि रोजगार सृजन से लेकर बिहार समेत देश भर के किसानों और युवाओं के लिए रोजगार गारंटी की पहल तेज कर दिया है। बहुत जल्द बिहार में खाद्य प्रसंस्करण से उद्योग को बढ़ावा देने और जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम होंगे।

ये भी पढ़ें- Bima Bharti: राजद उम्मीदवार बीमा भारती की बढ़ी मुश्किलें, मर्डर केस में पति-बेटे के खिलाफ वारंट जारी

ये भी पढ़ें- आपातकाल विशेष: 25 महीने तक सहरसा और भागलपुर जेल में रहे थे आनंद मोहन, साथ में थे नीतीश कुमार

chat bot
आपका साथी