जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशनों पर अब अनारक्षित टिकट लेने के लिए यात्रियों को कतार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:00 AM (IST)
जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

पटना । पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशनों पर अब अनारक्षित टिकट लेने के लिए यात्रियों को कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। अब जनरल या यानी अनारक्षित टिकट की बुकिंग भी ऑनलाइन तरीके से कराना संभव हो गया है। इससे पहले कई अन्य हिस्सों में जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा चुकी है। रेलवे ने मोबाइल पर आधारित अनारक्षित (यूटीएस) टिकट बुकिंग की सुविधा सोमवार से शुरू की है, जिसमें कोई भी यात्री अपने स्मार्टफोन से एप के जरिए गंतव्य स्टेशन का अनारक्षित टिकट बुक कर सकता है। इससे मासिक व प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कराए जा सकते हैं।

: क्या होगा तरीका :

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा वाले जीपीएस सक्षम एंड्रायड अथवा विंडोज स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर यूटीएसऑनमोबाइल एप इंस्टॉल करना होगा। एप इंस्टाल होने के बाद अपना मोबाइल नंबर, पता, नाम, शहर, पहचान पत्र का ब्योरा इसमें दर्ज कराना होगा। सफलतापूर्वक निबंधन होने के बाद 4 अंकों का पासवर्ड प्राप्त होगा। इसके साथ ही शून्य बैलेंस के साथ आर वैलेट बन जाएगा। इस वैलेट को नामित आरक्षण काउंटर से अथवा ऑनलाइन रिचार्ज कराया जा सकता है। आर वैलेट में जमा रकम ही बुकिंग के वक्त काम आएगी।

इन चीजों को जानना जरूरी :

इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा के साथ जीपीएस सक्षम एंड्रायड मोबाइल रखना होगा। टिकटों की बुकिंग स्टेशन परिसर से बाहर ही हो सकेगी। इससे एकल टिकट मिलेगा। इस एप के जरिये मासिक व प्लेटफॉर्म टिकट भी मिल सकेगा। प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग से दो घंटे के लिए वैध होगा। एक समय में चार यात्री द्वितीय श्रेणी की टिकट बुक कर सकेंगे। एक बार बुक किया हुआ टिकट रद नहीं होगा। मासिक टिकट धारकों को यात्रा के दौरान मूल पहचान पत्र रखना होगा।

chat bot
आपका साथी