Law College Admission 2024: अब पटना लॉ कालेज में प्रवेश परीक्षा से नामांकन, जल्द जारी होगी अधिसूचना

बिहार के पटना लॉ कॉलेज में अब प्रवेश परीक्षा से ही नामांकन होगा। जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार 120 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया एक-दो दिनों प्रारंभ हो जाएगी। एलएलबी कोर्स में 120 तथा एलएलएम कोर्स में 20 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई तीसरे व चौथे सप्ताह में संभावित है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Publish:Thu, 27 Jun 2024 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 03:55 PM (IST)
Law College Admission 2024: अब पटना लॉ कालेज में प्रवेश परीक्षा से नामांकन, जल्द जारी होगी अधिसूचना
पटना लॉ कालेज में अब प्रवेश परीक्षा से नामांकन होगा। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna Law College Admission 2024 पटना लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना गुरुवार को जारी हो सकती है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पटना लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) से नामांकन की अनुमति मिल गई है।

120 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया एक-दो दिनों प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर होगा। स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.pup.ac.in) के संपर्क में रहें।

एलएलबी कोर्स में 120 तथा एलएलएम कोर्स में 20 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई तीसरे व चौथे सप्ताह में संभावित है। पटना लॉ कॉलेज में शिक्षकों व संसाधनों की कमी के कारण बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एलएलबी कोर्स में नामांकित सीटों की संख्या पिछले कुछ वर्षों से 300 से घटाकर 120 कर दी है।

ऑनलाइन निरीक्षण के बाद मिली अनुमति

पटना लॉ कालेज को सत्र 2024-2027 में नामांकन के लिए बीसीआइ की टीम ने ऑनलाइन निरीक्षण की थी। 24 जून को न्यायमृति मृदुला मिश्रा की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम ने कक्षा, कोर्ट रूम, लाइब्रेरी, शिक्षकों की संख्या सहित तमाम संसाधनों की जानकारी प्राप्त की थी।

पिछले साल ही सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए बीसीआइ ने कॉलेज प्रशासन को कई निर्देश जारी किए थे, लेकिन इस पर विशेष प्रगति नहीं देखी गई।

प्राचार्य डॉ. वाणी भूषण ने बताया कि सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए कालेज प्रशासन प्रयासरत है। सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए जितने भी बिंदु बीसीआइ ने चिह्नित किए हैं, उसपर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: अश्विनी चौबे ने सम्राट और विजय सिन्हा को दिखाया आईना, नीतीश कुमार को लेकर कह दी टेंशन वाली बात

ये भी पढ़ें- सैयद नकवी को पाकिस्तान ने ठुकराया, भारत ने नागरिक मानने से किया इनकार; ये है पूरा मामला

chat bot
आपका साथी