Railway News: ट्रेन के अंदर गलती से भी ना करें ये काम, हर यात्री पर है रेलवे अधिकारियों की नजर

रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बेटिकट यात्रियों के खिलाफ हाजीपुर जोन के पांचों मंडलों में अभियान चलाया गया। इसमें दानापुर सोनपुर समस्तीपुर डीडीयू एवं धनबाद मंडल शामिल है। अभियान के दौरान एक दिन में 12 500 यात्रियों को पकड़ा गया उन यात्रियों से जुर्माना के रूप में 95 लाख 55 हजार रुपये वसूले गए।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 19 Jun 2024 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2024 03:07 PM (IST)
Railway News: ट्रेन के अंदर गलती से भी ना करें ये काम, हर यात्री पर है रेलवे अधिकारियों की नजर
ट्रेन के अंदर गलती से भी ना करें ये काम, हर यात्री पर है रेलवे अधिकारियों की नजर

HighLights

  • बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ तेज
  • एक दिन में पकड़े गए 12 से अधिक यात्री

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत रेलवे द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान एक दिन में 12, 500 यात्रियों को पकड़ा गया, उन यात्रियों से जुर्माना के रूप में 95 लाख 55 हजार रुपये वसूले गए।

इस दौरान अवैध रूप से वातानुकूलित श्रेणी के कोचों में यात्रा करते पाए गए यात्रियों को भी दबोचा गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा।

बेटिकट यात्रियों के खिलाफ हाजीपुर जोन के पांचों मंडलों में अभियान चलाया गया। इसमें दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, डीडीयू एवं धनबाद मंडल शामिल है।

रेलवे की ओर से पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुम्बई मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, गया-हावड़ा एक्सप्रेस, जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस में सघन जांच अभियान चलाया गया।

पटना से नई दिल्ली के लिए रेलवे आज चलाएगा स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बरौनी से नंदुरबार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटना से नई दिल्ली के लिए 19 जून यानी बुधवार को पटना जंक्शन से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 21.30 बजे खुलेगी। जो आरा, बक्सर, डीडीयू एवं प्रयागराज एवं कानपुर होते हुए मंगलवार को 15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसके अलावा एक ट्रेन बरौनी से नंदुरबार के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन भी बुधवार को बरौनी से 18 बजे रवाना होगी। जो पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, भुसावल होते हुए शनिवार को 3.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। इसमें स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे। राज्य के यात्रियों को दोनों ट्रेनों से काफी लाभ होगा।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अचानक क्या हुआ? PM Modi का पकड़ लिया हाथ और फिर देखने लगे...

ये भी पढ़ें- Ration Card : अब इतने दिन के भीतर राशन कार्ड को करना है अपडेट, सरकार ने दी राहत; पढ़ें डिटेल

chat bot
आपका साथी