रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें : आपके लिए बिहार के जयनगर एवं भागलपुर के बीच 25 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rail News बिहार के जयनगर एवं भागलपुर के बीच आगामी 25 जनवरी से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही भागलपुर- जयनगर स्पेशल का परिचालन 26 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए जरूर पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:29 AM (IST)
रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें : आपके लिए बिहार के जयनगर एवं भागलपुर के बीच 25 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन
जयनगर एवं भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेल की ओर से जयनगर से भागलपुर के बीच 25 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन पूर्णतः आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जनवरी से तथा गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर- जयनगर स्पेशल का परिचालन 26 जनवरी से प्रारंभ होगा ।  

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल जयनगर से प्रतिदिन 20.30 बजे खुलकर 05.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह 21.06 बजे मधुबनी, 21.25 बजे सकरी, 22.10 बजे दरभंगा, 23.27 बजे समस्तीपुर, 01.20 बजे बरौनी, 01.52 बजे बेगुसराय, 02.18 बजे साहिबपुल कमाल, 03.30 बजे मुंगेर, 03.53 बजे रतनपुर, 04.02 बजे बरियारपुर, 04.24 बजे सुल्तानगंज, 04.46 बजे नाथनगर तथा 05.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल भागलपुर से 07.50 बजे खुलकर 16.05 बजे जयनगर पहुंचेगी।

यह 07.58 बजे नाथनगर, 08.20 बजे सुल्तानगंज, 08.42 बजे बरियारपुर, 08.58 बजे रतनपुर, 09.25 बजे मुंगेर, 09.53 बजे साहिबपुर कमाल, 10.30 बजे बेगुसराय, 11.00 बजे बरौनी, 12.40 बजे समस्तीपुर, 13.58 बजे दरभंगा, 14.22 बजे सकरी, 14.52 बजे मधुबनी तथा 16.05 बजे जयनगर पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के क्रमशः एक-एक, शयनयान श्रेणी के चार, साधारण श्रेणी (आरक्षित) के आठ एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी