Patna: पटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो प्रसारण के मामले में कोलकाता पहुंची रेल पुलिस की जांच टीम, कर्मचारी फरार

रेल डीएसपी (मुख्यालय) सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि टीम जांच के लिए कोलकाता गई है। जांच के बाद ही पूरे प्रकरण से पर्दा उठ सकेगा। अश्लील वीडियो का प्रसारण 19 मार्च की सुबह 9.56 बजे तीन मिनट के लिए हुआ था।

By Jagran NewsEdited By:
Updated: Thu, 23 Mar 2023 12:06 AM (IST)
Patna: पटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो प्रसारण के मामले में कोलकाता पहुंची रेल पुलिस की जांच टीम, कर्मचारी फरार
Patna: पटना जंक्शन पर अश्लील वीडियो प्रसारण के मामले में कोलकाता पहुंची रेल पुलिस की जांच टीम, कर्मचारी फरार

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में तीन दिन पहले दानापुर मंडल अंतर्गत पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-10 पर कई टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो के प्रसारण का मामला तूल पकड़ चुका है।

राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक इस घटना की निंदा की जा रही है। वहीं, रेल पुलिस इस मामले में दोषी एजेंसी के कर्मियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

बुधवार को पटना रेल थाने की एक टीम डीएसपी (रेल) के नेतृत्व में कोलकाता स्थित दत्ता कम्युनिकेशन के कार्यालय पहुंच गई।

रेल डीएसपी (मुख्यालय) सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि टीम जांच के लिए कोलकाता गई है। जांच के बाद ही पूरे प्रकरण से पर्दा उठ सकेगा।

अश्लील वीडियो का प्रसारण 19 मार्च की सुबह 9.56 बजे तीन मिनट के लिए हुआ था। इस मामले में जीआरपी और आरपीएफ दोनों ने अलग-अलग केस दर्ज किया है।

पटना जंक्शन पर दो एजेंसी को विज्ञापन प्रसारण का अधिकार प्राप्त है। दोनों एजेंसियां अलग-अलग प्लेटफार्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर विभिन्न उत्पादों के विज्ञापन व अन्य कार्यक्रम का प्रसारण करती हैं।

जांच में स्पष्ट हो चुका है कि कोलकाता के मेसर्स दत्ता कम्युनिकेशन के स्टुडियो से अश्लील वीडियो प्रसारित हुआ था। पटना जंक्शन पर दूसरी एजेंसी हांडा की है।

इस आधार पर दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ आरपीएफ और जीआरपी ने केस दर्ज किया और संबंधित एजेंसी के संचालक को तलब किया गया है।

परंतु इस घटना के बाद एजेंसी के सारे कर्मचारी पटना जंक्शन स्थित कार्यालय में ताला बंद कर फरार हो गए हैं।