Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Bihar News बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली शांभवी चौधरी देश की सबसे कम उम्र की सांसद बन गई हैं। उन्होंने महज 25 साल में सांसद बनने का सपना पूरा कर लिया। शांभवी के सांसद बनने में सबसे अधिक योगदान उनके पति सायन कुणाल का रहा है। उन्होंने हर कदम पर शांभवी का साथ दिया। अभी भी वह शांभवी के साथ दिल्ली में देखे जा रहे हैं।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Fri, 28 Jun 2024 10:28 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 10:28 AM (IST)
Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक
शांभवी चौधरी और शायन कुणाल (इंस्टाग्राम फोटो)

HighLights

  • सायण कुणाल खुद में एक चर्चित चेहरे हैं जो कि समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं।
  • अपनी पत्नी शांभवी चौधरी को चुनाव जीताने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है।
  • फिल्ड में हमेशा वह अपनी पत्नी के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे थे।

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट इस बार काफी चर्चा में रही है, क्योंकि यहां से देश की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार शांभवी चौधरी जीतकर लोकसभा पहुंची हैं। बता दें कि शांभवी चौधरी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) चुनाव से पहले से काफी सक्रिय नजर आ रही थीं।

शांभवी की जीत में कई लोगों का योगदान माना जा रहा है। इसमें सबसे अहम योगदान शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल (Saayan Kunal) का माना जा रहा है। सायन कुणाल एक जिम्मेदार पति की तरह हमेशा शांभवी के साथ खड़े नजर आते हैं। तो चलिए आज आपलोगों को बताते हैं कि सायन कुणाल कौन का काम करते हैं? उनकी क्वालिफिकेशन और डिग्री और क्या है?

सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? (Saayan Kunal Job)

Bihar News: सायन कुणाल का जन्म 18 अगस्त 1996 को हुआ है। वह एक उद्यमी, समाजसेवी और लेखक हैं जो ज्ञान निकेतन स्कूल के वर्तमान डायरेक्टर भी हैं। सायन कुणाल बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। बता दें कि सायन कुणाल पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुनाल के बेटे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर पटना जलजमाव 2019 और कोविड-19 संकट के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा की थी ।

सायन कुणाल की क्वालिफिकेशन (Saayan Kunal Qualification)

सायन कुणाल ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के प्रतिष्ठित ज्ञान निकेतन स्कूल से की। अपनी उद्यमशीलता की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में प्रवेश लिया जो उनके दफ्तर के पास ही था। उन्होंने 2019 में बीबीए, एलएलबी (एच), सुम्मा कम लाउड डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्हें कई अवसरों पर राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है।

फिलहाल वह विदेश से एलएलएम कोर्स करने की योजना बना रहे हैं। वह जब भी किसी गणमान्य व्यक्ति से मिलते हैं तो वंचितों से जुड़े कई अहम मुद्दा उठाते हैं।

ये भी पढ़ें

Motihari News: मोतिहारी में दिनदहाड़े गोली मार जिला परिषद सदस्य की हत्या, भड़का आक्रोश, सड़क जाम

Bihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान

chat bot
आपका साथी