दानापुर और दरभंगा से बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट; टाइमिंग और रूट भी जानें

Danapur Bikaner Train गाड़ी संख्या 02381/02382 दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज- टुंडला-आगरा फोर्ट के रास्ते) 17 एवं 24 अप्रैल बुधवार को दानापुर से 21.45 बजे खुलकर गुरूवार को 16.50 बजे जयपुर रुकते हुए शुक्रवार को 02.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में 20 एवं 27 अप्रैल शनिवार को बीकानेर से 15.15 बजे खुलकर 23.05 बजे जयपुर रुकते हुए रविवार को 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya
Updated: Wed, 10 Apr 2024 07:59 PM (IST)
दानापुर और दरभंगा से बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट; टाइमिंग और रूट भी जानें
दानापुर और दरभंगा से बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट; टाइमिंग और रूट भी जानें

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की ओर से दानापुर एवं दरभंगा से बीकानेर तथा हावड़ा से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 02381/02382 दानापुर-बीकानेर-दानापुर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज- टुंडला-आगरा फोर्ट के रास्ते) 17 एवं 24 अप्रैल बुधवार को दानापुर से 21.45 बजे खुलकर गुरूवार को 16.50 बजे जयपुर रुकते हुए शुक्रवार को 02.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

वापसी में 20 एवं 27 अप्रैल शनिवार को बीकानेर से 15.15 बजे खुलकर 23.05 बजे जयपुर रुकते हुए रविवार को 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

बीकानेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04707/04708 बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल (रक्सौल-गोरखपुर- दिल्ली के रास्ते) 14 व 21 अप्रैल रविवार को बीकानेर से 12.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दिल्ली रूकते हुए सोमवार को 20.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वापसी में 15 व 22 अप्रैल सोमवार को दरभंगा से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 21.55 बजे दिल्ली रुकते हुए बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09609/09610 मदार जं.-हावड़ा-मदार जं.(अजमेर) स्पेशल (जयपुर-टुंडला- डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते) 14 एवं 21 अप्रैल रविवार को मदार जं. से 08.30 बजे खुलकर 10.45 बजे जयपुर रुकते हुए सोमवार को 05.00 बजे डीडीयू, 12.30 बजे धनबाद रुकते हुए 18.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा-मदार जं. स्पेशल दिनांक 16.04.2024 एवं 23.04.2024 मंगलवार को हावड़ा से 15.00 बजे खुलकर बुधवार को 05.10 बजे डीडीयू रुकते हुए 21.55 बजे मदार जं.(अजमेर) पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary Pension: विश्वविद्यालयों में 751.76 करोड़ जमा, फिर भी वेतन-पेंशन को तरस रहे शिक्षक

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Registry: रजिस्ट्री का ग्राफ गिरा, निबंधन कार्यालयों में सन्नाटा; सरकार को करोड़ों का नुकसान