Tejashwi Yadav: 'धर्म के साथ कर्म भी करें नरेन्द्र मोदी', तेजस्वी यादव की प्रधानमंत्री को नसीहत

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी पता है कि इस बार उनका जाना तय है। बिहार और देश की जनता इस बार तानाशाही सरकार को हटाना चाहती है। तेजस्वी ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि हमारा धर्मशास्त्र सिखाता है कि धर्म के साथ साथ कर्म की भी बातें करनी चाहिए। तो पीएम मोदी भी धर्म के साथ थोड़ा कर्म की भी बात कर लें।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 08 May 2024 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2024 02:09 PM (IST)
Tejashwi Yadav: 'धर्म के साथ कर्म भी करें नरेन्द्र मोदी', तेजस्वी यादव की प्रधानमंत्री को नसीहत
'धर्म के साथ कर्म भी करें नरेन्द्र मोदी', तेजस्वी यादव की प्रधानमंत्री को नसीहत

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव का तापमान लगातार बढ़ रहा है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कमर के बढ़े हुए दर्द के बीच ही लगातार चुनाव प्रचार में जी-जान लगा रहे हैं। बुधवार को चुनावी रैली के लिए झारखंड रवाना हुए। इससे पहले, उन्होंने एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी पर आक्रामक तेवर दिखाए और कहा कि पीएम मोदी धर्म के साथ साथ कर्म की भी बात करें।

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी पता है कि इस बार उनका जाना तय है। बिहार और देश की जनता इस बार तानाशाही सरकार को हटाना चाहती है।

उन्होंने तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में महागठबंधन अच्छी स्थिति में हैं। वो पूरी तरह से आत्मविश्वास में हैं कि चार जून को केंद्र में हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

'पीएम मोदी तो लालू जी का हमेशा विरोध करते हैं'

आरक्षण को लेकर लालू प्रसाद के बयान और मोदी के विरोध को लेकर तेजस्वी ने कहा पीएम मोदी तो लालू जी का हमेशा विरोध करते हैं। उनके परिवार पर भी लगातार हमलावार हैं। दिन रात हम लोगों को बोलते रहते हैं। दूसरे राज्य में जाकर भी हमको गाली दे रहे हैं। हम तो बोले ही वो पीरजादे हैं, कुछ भी कह सकते हैं। प्रधानमंत्री खाली झूठ झूठ बोलते रहते हैं।

'धर्म के साथ-साथ कर्म की भी बात करनी चाहिए'

तेजस्वी ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि हमारा धर्मशास्त्र सिखाता है कि धर्म के साथ साथ कर्म की भी बातें करनी चाहिए। तो पीएम मोदी भी धर्म के साथ थोड़ा कर्म की भी बात कर लें कि उन्होंने पिछले 10 सालों में क्या किया है।

वहीं, आरक्षण को लेकर पीएम से सवाल पूछा कि हमने जो आरक्षण को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया उसे 9वीं अनुसूची में क्यों नहीं डाल रहे। 12 मई को पीएम पटना में पहली बार रोड शो करेंगे जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी के एजेंडे ने पीएम मोदी को सड़क पर ला दिया। अब जब आ रहे हैं तो उनसे पूछिएगा कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं दे रहे हैं?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : लालू यादव को कभी हराया था, आज RJD से जुड़ेंगे ये कद्दावर नेता; क्या रामकृपाल की बढ़ेगी टेंशन?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

chat bot
आपका साथी