Tejashwi Yadav: 'मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन...'; तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार बिहार आते हैं लेकिन महंगाई रोजगार और बिहार को विशेष पैकेज पर कुछ नहीं बोलते। तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा का काम सिर्फ आपस में लड़वाना नफरत फैलाना है। बिहार से अब इनका पूरी तरह से सफाया हो गया है।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Publish:Thu, 16 May 2024 02:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2024 02:22 PM (IST)
Tejashwi Yadav: 'मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन...'; तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना
'मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन...'; तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना (फोटो- एएनआई)

HighLights

  • तेजस्वी ने कहा, मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन बिहार के लिए विशेष पैकेज तक पर उन्होंने कोई बात नहीं की।
  • तेजस्वी ने कहा कि भाजपा काम सिर्फ आपस में लड़वाना, नफरत फैलाना है।
  • तेजस्वी यादव गुरुवार को चुनाव प्रचार पर निकलने के पूर्व स्थानीय मीडिया से बात कर रहे थे।

राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav On BJP नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साल भर पंचायत से लेकर नगर निगम चुनावों एवं टीवी पर प्रचार में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें देश के युवाओं से उनके मुद्दे पर बात करने की फुर्सत कहां।

तेजस्वी यादव गुरुवार को चुनाव प्रचार पर निकलने के पूर्व स्थानीय मीडिया से बात कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन इतने दिनों में न तो प्रधानमंत्री जी ने रोजगार की बात की, न ही महंगाई की।

'मोदी बार-बार बिहार आते हैं...'

उन्होंने कहा कि मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन बिहार के लिए विशेष पैकेज तक पर उन्होंने कोई बात नहीं की। बिहार के लिए अगले पांच वर्ष में उनके पास क्या योजनाएं हैं इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। वे यहां आते हैं तो सिर्फ नफरत की बात करते हैं।

'भाजपा महंगाई की मां है'

एक सवाल पर तेजस्वी ने कहा वे बार-बार कहते हैं कि भाजपा महंगाई की मां है। इनका काम सिर्फ आपस में लड़वाना, नफरत फैलाना है। बिहार से अब इनका पूरी तरह से सफाया हो गया है।

उन्होंने अपनी एक दिन पहले झारखंड की यात्रा का हवाला देकर कहा झारखंड में भी भाजपा विरोध की हवा चल रही है। वहां से भी ये साफ हो रहे हैं। अब अगर बिहार और झारखंड से ये हार रहे हैं तो तय हो गया है कि इनकी सरकार नहीं बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'राम मंदिर निर्माण के बाद सिर्फ एक काम बाकी', सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा एलान

ये भी पढ़ें- सावधान हो जाइये, भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म करने पर आमादा- लालू यादव

chat bot
आपका साथी