ट्रेनें हाउसफुल होने से बढ़ी परेशानी, नए साल पर गोवा और मां वैष्णो देवी जाने को अधिकतक टिकट बुक

26 दिसंबर को पटना जंक्शन से खुली 02742 बास्कोडिगामा एक्सप्रेस पूरी तरह हाउसफुल होकर रवाना हुई थी। किसी भी श्रेणी में लंबी प्रतीक्षा सूची लगी थी। जिन लोगों को इस ट्रेन में आरक्षण नहीं मिला वे दो जनवरी को गोवा के लिए रवाना होंगे।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 07:45 AM (IST)
ट्रेनें हाउसफुल होने से बढ़ी परेशानी, नए साल पर गोवा और मां वैष्णो देवी जाने को अधिकतक टिकट बुक
भारतीय रेल की प्रतीकात्मक तस्वीर। जागरण आर्काइव। -

जागरण संवाददाता, पटना। कोई बच्चों व परिवार के साथ गोवा और हिमालय की वादियों में नए साल का जश्न मनाना चाह रहा है तो कोई मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने जा रहा है। इन जगहों को जाने वाली ट्रेनें हाउसफुल होने से परेशानी बढ़ गई है। 26 दिसंबर को पटना जंक्शन से खुली 02742 बास्कोडिगामा एक्सप्रेस पूरी तरह हाउसफुल होकर रवाना हुई थी। किसी भी श्रेणी में लंबी प्रतीक्षा सूची लगी थी। जिन लोगों को इस ट्रेन में आरक्षण नहीं मिला वे दो जनवरी को गोवा के लिए रवाना होंगे।

स्लीपर से सेकेंड सीटर फुल

दो जनवरी को भी एसी टू से लेकर स्लीपर श्रेणी ही नहीं सेकेंड सीटिंग तक हाउसफुल है। खासकर स्लीपर व एसी थ्री में लंबी प्रतिक्षा सूची है। कुछ लोग तो यहां से दिल्ली व मुंबई चले गए हैं। वहां से गोवा जाएंगे। इसके कारण मुंबई की ओर जाने वाली 02141 कुर्ला एक्सप्रेस एवं 03201 एलटीटी एक्सप्रेस भी हाउसफुल हो चुकी है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह ही नहीं, जनवरी के दो सप्ताह तक दोनों ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं। दूसरे नंबर पर जम्मू जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। 

देवघर जाने के लिए पहले से रिजर्वेशन

पटना जंक्शन से जम्मू जाने वाली 02355 अर्चना और हिमगिरी एक्सप्रेस में भीड़ है। 30 दिसंबर को पटना जंक्शन से खुलने वाली अर्चना एक्सप्रेस 31 दिसंबर को जम्मू पहुंचेगी। श्रद्धालु पहली जनवरी को माता वैष्णो देवी के दरबार में रहेंगे। इसी तरह हिमगिरी एक्सप्रेस से जाने वाले श्रद्धालु भी पहली जनवरी को माता के दरबार में रहेंगे। इसके अलावा ऐसे भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, जो पटना से मनाली अथवा हिमाचल के अन्य शहरों में वाया दिल्ली जा रहे हैं। हिमालय की वादियों में बर्फ गिरने के कारण वहां भी काफी संख्या में लोग जा रहे हैं। इन ट्रेनों में जगह नहीं मिलने पर विंध्याचल अथवा देवघर जाने के लिए पहले से ही ट्रेनों में आरक्षण ले रखे हैं।

chat bot
आपका साथी