Vivah Muhurat 2024: 28 जून को शुक्र का उदय, 9 जुलाई से वैवाहिक कार्यक्रम आरंभ; पढ़ें Marriage Dates

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार 28 जून को शुक्र का उदय हो जाएगा। वहीं शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त (Marriage Dates 2024) नौ जुलाई से आरंभ होकर 15 जुलाई तक है। इसके बाद चातुर्मास आरंभ हो जाएगा। यह भी बता दें कि 15 जुलाई के बाद से 15 नवंबर तक शादी-विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य पर विराम लगा रहेगा। उल्लेखनीय है कि शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी होता है।

By prabhat ranjan Edited By: Rajat Mourya Publish:Wed, 26 Jun 2024 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2024 07:10 PM (IST)
Vivah Muhurat 2024: 28 जून को शुक्र का उदय, 9 जुलाई से वैवाहिक कार्यक्रम आरंभ; पढ़ें Marriage Dates
9 जुलाई से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा (फोटो- जागरण)

HighLights

  • 28 जून को शुक्र का उदय, नौ जुलाई से 15 जुलाई तक शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त
  • 15 जुलाई के बाद से 15 नवंबर तक मांगलिक कार्य पर विराम लगा रहेगा
  • शुभ योग के लिए नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र एवं सूर्य का शुभ व उदित होना जरूरी है

जागरण संवाददाता, पटना। धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य एवं सुख-समृद्धि के दाता शुक्र ग्रह 28 जून की शाम पश्चिम दिशा में उदय होंगे। आषाढ़ कृष्ण सप्तमी तिथि बुधवार को शुक्र ग्रह का उदय मिथुन राशि में हो रहा है। शुक्र के उदय होते ही विभिन्न राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।

वहीं, शुक्र के उदय होने के 10 दिनों बाद से शादी-ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्य (Vivah Shubh Muhurat 2024) आरंभ हो जाएगा। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त नौ जुलाई से आरंभ होकर 15 जुलाई तक है। इसके बाद चातुर्मास आरंभ हो जाएगा।

15 जुलाई के बाद से 15 नवंबर तक शादी-विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य पर विराम लगा रहेगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी होता है। शुभ योग के लिए नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र एवं सूर्य का शुभ व उदित होना जरूरी है। रवि-गुरु का संयोग सिद्धि दायक व शुभ फलदायी होता है। इन तिथियों पर विवाह को बेहद शुभ माना गया है।

वैवाहिक शुभ मुहूर्त

बनारसी पंचांग के अनुसार जुलाई: 9,10,11,12,13,14,15 नवंबर: 16,17,22,23,24,25,26,28,29 दिसंबर: 2,3,4,5,9,10,11,14,15

मिथिला पंचांग के अनुसार

जुलाई: 10,11,12 नवंबर: 18,22,25,27 दिसंबर: 1,2,5,6,11

शुक्र के उदय होने पर राशियों पर प्रभाव

मेष : नए अवसर के आसार बनेंगे, धन की स्थिति में सुधार होगा। वृष : सामाजिक संपर्क बढ़ेगा, सगे-संबंधी के सलाह लाभदायक होगा। मिथुन : नए संपर्क बनेंगे, वर्चस्व में वृद्धि होगी। कर्क : आमदनी में बढ़ोतरी होगी, मेहनत अधिक करना होगा। कन्या : करियर में विकल्प के आसार हैं, नई जिम्मेदारी मिलेगी। सिंह : अपने आप को निखारने का मौका मिलेगा, धन आगमन के आसार बनेंगे। तुला : आर्थिक स्थिति में सुधार हाेगा, कुछ नया करने का अवसर मिलेगा। वृश्चिक : बदलाव के तैयार रहे, तरक्की के नए अवसर मिलेगा। धनु : बाहरी लोगों से मिलना लाभप्रद होगा, लक्ष्य को पूरा करेंगे। मकर : बदलाव का समय है, धनागमन का योग बनेगा। कुंभ : रचनात्मक क्रिया लाभ देगा, व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा मिलेगा। मीन : सुख सुविधा में वृद्धि होगी, अपनों का साथ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2024 July: जुलाई महीने में ये 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

ये भी पढ़ें- Ashadha Amavasya 2024: आषाढ़ अमावस्या पर करें ये टोटके, धन संबंधी और पितृ दोष की समस्या से मिलेगा छुटकारा

chat bot
आपका साथी