पूर्णिया-सहरसा रेल सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों ने रोकी ट्रेन

By Edited By: Publish:Sun, 06 Jul 2014 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jul 2014 02:00 AM (IST)
पूर्णिया-सहरसा रेल सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों ने रोकी ट्रेन

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को छात्रों ने आंदोलनात्मक रूख अपनाया। इस दौरान पूर्णिया जंक्शन पर छात्रों ने जोगबनी से कटिहार जा रही 55736 पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया व रेल सेवा बहाली के लिए नारेबाजी की। पूर्णिया जंक्शन पर छात्रों के इस आंदोलन के कारण अफरा-तफरी की स्थिति रही। अपराह्न एक बजे उक्त ट्रेन को रोके जाने के बाद छात्रों ने पूर्णिया-सहरसा रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं करने को लेकर अपना विरोध जताया। छात्र नेता राजेश यादव ने कहा कि पूर्णिया से सहरसा रेल मार्ग पर विगत सात वर्षो से आमान परिवर्तन का कार्य लंबित है। इससे पूर्णिया व सहरसा के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मधेपुरा में मंडल विश्वविद्यालय होने के कारण पूर्णिया से छात्रों को आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में ट्रेन सेवा चालू नहीं होने के कारण छात्र परेशान हैं। उधर व्यापारियों, दैनिक वेतनभोगियों व आम लोगों को भी सहरसा व पूर्णिया आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। लोग सड़क मार्ग पर आवागमन के लिए बाध्य हैं। जिससे समय व पैसे की बर्बाद होती है। छात्रों ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेलमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र भी भेजा।

इस आंदोलन में नवनीत सिंह, अभिषेक, मृत्युंजय यादव, विकास विनय, लड्डू, सूरज, सिंटू, मनोज बैठा, राजीव केशरी, कुंदन, नीशु, पवन, चंदन सिंह, विकास, चंदा, मोंटी, मो. आकिब, पवन, मो. नाजिर, सयूब आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी