Rupauli By-Election 2024: नीतीश के भरोसेमंद कलाधर मंडल ने दाखिल किया नामांकन, अब बीमा भारती पर टिकी निगाहें

रूपौली उप चुनाव को लेकर जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल (Kaladhar Prasad Mandal) ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद कलाधर मंडल ने बताया कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास जताया है उस पर वे जरूर खरा उतरेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति यहां के लोगों में जो प्यार है उनका समर्थन जरूर मिलेगा।

By Manoj Kumar Edited By: Rajat Mourya Publish:Tue, 18 Jun 2024 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2024 08:35 PM (IST)
Rupauli By-Election 2024: नीतीश के भरोसेमंद कलाधर मंडल ने दाखिल किया नामांकन, अब बीमा भारती पर टिकी निगाहें
जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल और राजद नेता बीमा भारती। (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, धमदाहा (पूर्णिया)। Rupauli By Election 2024 रूपौली विधानसभा उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। मंगलवार को प्रथम दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद वहां अब राजनीतिक गोलबंदी शुरू हो गई है। नामांकन अवधि समाप्ति के तीन दिन पूर्व मंगलवार को एनडीए के घटक दल जदयू प्रत्याशी के रूप में कलाधर मंडल ने अनुमंडल कार्यालय धमदाहा में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस मौके पर उनके साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। बिहार सरकार की मंत्री व धमदाहा विधायक लेशी सिंह, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद रहकर प्रत्याशी कलाधर मंडल की हौसला अफजाई किया।

'नीतीश के भरोसे पर खतरा उतरूंगा'

नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद कलाधर मंडल ने बताया कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास जताया है, उस पर वे जरूर खरा उतरेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति यहां के लोगों में जो प्यार है, उनका समर्थन जरूर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यहां से जीतकर वे नीतीश कुमार के सपनों को साकार करेंगे।

वहीं, मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि कलाधर मंडल एनडीए समर्थित उम्मीदवार हैं जिनकी बेदाग छवि उनके जीत का मुख्य कारण बनेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि उप चुनाव में रूपौली सीट से एनडीए के उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी होंगे।

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि कलाधर मंडल जमीन से जुड़े नेता रहे हैं। वे सदा जनता के बीच रहकर काम करते रहे हैं। इस बार उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आशीर्वाद प्रात है, उनकी जीत सुनिश्चित है। मौके पर समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

अब तक नौ प्रत्याशियों ने कटाया है एनआर

रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रूपौली में धीरे-धीरे राजनीतिक परिदृश्य स्पष्ट होने लगा है। दो मुख्य दल में से एक एनडीए गठबंधन द्वारा प्रत्याशी दिए जाने के बाद अब सबकी नजरें महागठबंधन दलों से होने वाले प्रत्याशी पर टिकी है। बताया जा रहा है कि वहां से राजद अपना प्रत्याशी उतारेगा, लेकिन वामदल सीपीआई भी वहां अपनी दावेदारी को लेकर ताल ठोक रहा है।

राजद में भी वहां संभावित प्रत्याशी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। पूर्व विधायक बीमा भारती के साथ उनके पति व पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पति, पत्नी दोनों ने ही एनआर भी कटाया है। हालांकि, अभी नोमिनेशन की अंतिम तिथि समाप्ति में चार दिन शेष हैं।

इन प्रत्याशियों ने कटाया एनआर

इस बीच वहां से नौ संभावित प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है। जिन लोगों ने एनआर कटाया है उनमें दीपक कुमार, खगेश कुमार मंडल, अवधेश मंडल, बीमा भारती, चंद्रदीप सिंह, शंकर सिंह, कलाधर मंडल, लालू यादव एवं अरविंद सिंह शामिल है।

अब देखना है नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून तक कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। फिलहाल, क्षेत्र में जीत-हार को लेकर वोटरों की गोलबंदी करने में राजनीतिक दल जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: फंस गए नीतीश कुमार के नए नवेले सांसद, अगर 10 दिनों के अंदरा माफी नहीं मांगी तो...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार विधानसभा में बदल गया सीटों का 'नंबर गेम', क्या खतरे में है नीतीश सरकार?

chat bot
आपका साथी