Bihar Crime: कोर्ट के बाहर वकील को स्कूली बस ने मारी टक्कर, हुई मौत; बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बरपा हंगामा

Bihar Crime सासाराम व्यवहार न्यायालय के वकील मदन प्रसाद श्रीवास्तव की एक बस की टक्कर होने से सोमवार को मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वे अपने कोर्ट कैंपस स्थित एक कोर्ट से पुरानी जीटी रोड पार कर दूसरे कोर्ट में न्यायिक कार्य से जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। वकीलों ने लचर ट्रैफिक सिस्टम को लेकर हंगामा भी किया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 25 Sep 2023 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Sep 2023 06:07 PM (IST)
Bihar Crime: कोर्ट के बाहर वकील को स्कूली बस ने मारी टक्कर, हुई मौत; बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बरपा हंगामा
कोर्ट के बाहर वकील को बस ने मारी टक्कर, हुई मौत

 जागरण संवाददाता, सासाराम: रोहतास Bihar Crime: स्थानीय सिविल कोर्ट(Civil Court) गेट के समीप पुरानी जीटी रोड को पार कर रहे एक अधिवक्ता मदन कुमार श्रीवास्तव (Advocate Madan Kumar Srivastava) 53 वर्ष की स्कूल बस की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वे एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में जाने के लिए पुरानी जीटी रोड पार कर रहे थे। घटना के काफी देर बाद तक शव सड़क पर ही बस के पास पड़ा रहा।

सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, एसडीपीओ दिलीप कुमार व नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा समेत अन्य पुलिस (Bihar Police) अधिकारियों ने अधिवक्ता (Advocate Strike) के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा ने बताया कि सिविल कोर्ट (Civil Court) के गेट संख्या-दो के सामने सड़क पार करने के दौरान एक स्कूल बस की टक्कर से अधिवक्ता मदन कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई। स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है। बस पर डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र थे, जिन्हें दूसरे बस से सुरक्षित भेजा गया। अधिवक्ताओं ने बताया कि सिविल कोर्ट के पास बेतरतीब वाहनों के खड़ा होने से आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: मस्तीपुर में पोल्ट्री व्यवसायी के दो ठिकानों पर IT विभाग ने की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप

इसमें विभिन्न थाना के पुलिस वाहनों की संख्या भी अधिक रहती है। पुलिस-प्रशासन (Bihar Police) के वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं, जिससे पुरानी जीटी रोड पर एक लेन से भी गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी होती है। वकीलों ने बताया कि मदन कुमार श्रीवास्तव पिछले 27 वर्षों से वकील के रूप में सिविल कोर्ट सासाराम में प्रैक्टिस कर रहे थे। 

वह रोहतास (Rohtas) बार एसोसिएशन के 1996 से सदस्य थे। वे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मुहल्ला निवासी व सिविल कोर्ट (Civil Court) के पूर्व नाजिर गोपाल प्रसाद सिन्हा के पुत्र थे। अधिव्कताओं ने जिला जज से मिल तत्काल अवैध वाहन स्टैंड हटाने तथा जीटी रोड के दोनों तरफ स्थित न्यायालय में कामकाज के लिए अधिवक्ताओं को आने-जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की भी मांग की।

घटना को लेकर अधिवक्ता एवं बार संघों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोष जता डीएम व एसपी से भी व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की। कहा कि कोर्ट परिसर के बाहर अवैध पार्किंग में खड़ी एक बाइक से बम विस्फोट की घटना भी पांच साल पूर्व घटित हो चुकी है। बावजूद पुलिस -प्रशासन (Bihar Police) कोई व्यवस्था अबतक यहां नहीं की है।

यह भी पढ़ें: गया में प्यार के बदले मौत, 16 साल के किशोर की बेरहमी से पिटाई; अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

chat bot
आपका साथी