Special Train : बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइम-टेबल

Saharsa-New Delhi Special Train गर्मी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सहरसा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ताकि वेटिंग लिस्ट की चिंता छोड़ आराम से यात्री सफर कर सकें। इस समय सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की संख्या बढ़ गई है। इससे लोगों को जनरल ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर यह फैसला लिया है।

By Rajan Kumar Edited By: Shashank Shekhar
Updated: Tue, 23 Apr 2024 01:50 PM (IST)
Special Train : बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइम-टेबल
Special Train : बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइम-टेबल

HighLights

  1. सहरसा से नई दिल्ली के लिए कल चलेगी स्पेशल ट्रेन
  2. सहरसा से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन 26 को
  3. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी

संवाद सूत्र, सहरसा। Saharsa-New Delhi Special Train ट्रेनों में रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। सहरसा से भी कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें ट्रेन संख्या गाड़ी संख्या 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल 2024 को सहरसा स्टेशन से सुबह 07.00 बजे खुलेगी।

सहरसा से खुलते हुए स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी

वहीं, गाड़ी संख्या 09126 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल 2024 को सहरसा से शाम 06.00 बजे खुलेगी। सहरसा से खुलते हुए स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते दूसरे दिन 28 अप्रैल की सुबह 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। सहरसा से इन दिनों लगातार विभिन्न महानगरों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, जिससे यात्रियों को बहुत राहत मिल रही है। इसके अलावा अन्य नियमित ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 

Special Train News: नई दिल्ली, पुणे व कोयंबटूर के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा टाइम-टेबल

Special Train: बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, देख लें रूट, टाइमिंग और सबकुछ