चार को रद रहेगी चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस

सहरसा। कटिहार- दिल्ली के बीच चल रही 15705 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन चार अप्रैल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 12:54 AM (IST)
चार को रद रहेगी चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
चार को रद रहेगी चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस

सहरसा। कटिहार- दिल्ली के बीच चल रही 15705 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन चार अप्रैल 19 को रद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली से कटिहार के बीच चल रही 15706 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस के परिचालन को रद किया गया है। ट्रैफिक ब्लाक एवं माल गाडियों के हैवी फ्लो के मद्देनजर चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद किया गया है। 4 अप्रैल को कटिहार से एवं 5 अप्रैल को दिल्ली से हमसफर चम्पारण एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। मालूम हो कि कटिहार से दिल्ली के बीच चल रही हमसफर एक्सप्रेस वाया सहरसा होकर चलती है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी