दरभंगा, मोतिहारी व सहरसा स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी

जंक्शन पर होने वाली हरेक गतिविधि तीसरी आंख की जद में रखने को लेकर चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 11:19 PM (IST)
दरभंगा, मोतिहारी व सहरसा स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी
दरभंगा, मोतिहारी व सहरसा स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी

समस्तीपुर । जंक्शन पर होने वाली हरेक गतिविधि तीसरी आंख की जद में रखने को लेकर चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी है। समस्तीपुर रेल मंडल के ए वन श्रेणी के दरभंगा जंक्शन और बापूधाम मोतिहारी व सहरसा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है। रेलवे की ओर से दीपावली से पूर्व कार्य पूर्ण कर लेने का निर्णय लिया गया है। जंक्शन के चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जाएंगे, जो स्टेशन के हर कोने पर नजर रखेंगे। इसे नियंत्रित करने के लिए एक कंट्रोल रुम भी बनेगा। इसमें दरभंगा जंक्शन पर 48 और बापूधाम मोतिहारी व सहरसा स्टेशन पर 32-32 सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। रेल यात्रियों और स्टेशनों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था बहाल हो जाने के बाद दोनों स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों और इंट्रेस प्वाइंट पर पॉकेटमारी, छिनतई और चोरी की घटनाएं तुरंत पकड़ में आ जाएगी। यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। टिकट दलाल और जाली टिकट का अवैध कारोबार पकड़ में आएगा। जंक्शन परिसर की हर गतिविधि की ऑनलाइन मॉनीट¨रग हो पाएगी। पल-पल की गतिविधि कैमरे में कैद रहेगी। जिससे आरपीएफ, जीआरपी सहित रेल अधिकारियों को कार्रवाई करने में सहूलियत होगी।

पहले इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत सहरसा, दरभंगा, मोतिहारी, सुपौल, बनमनखी सहित अन्य स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरे से कवर करना था। लेकिन इसमें लगने वाली काफी देरी को देखकर समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान राम त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक र¨वद्र कुमार जैन से वार्ता की। डीआरएम ने मंडल स्तर से ही दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सहरसा स्टेशन को सीसीटीवी कैमरे से कवर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, इंटीग्रटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत मेटल डिटेक्टर गेट, बैग स्केनर, कैमरा, परिसर की घेराबंदी की भी बात थी। मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान राम त्रिपाठी ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल के तीन स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसको लेकर विभागीय स्तर पर कार्यवाही तेज कर दी गई है। जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पर्व-त्योहार के मद्देनजर स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले इलाके में विशेष रूप से निगरानी रखी जाएगी। ताकि, यात्रियों को बेहतर व्यवस्था दी जा सके।

chat bot
आपका साथी