बीच पुल पर नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में अचानक आई खराबी, क्रू ने दिखाया साहस; अब रेलवे देगी ईनाम

गुरुवार को नरकटियागंज से गोरखपुर के लिए ट्रेन संख्या 05497 स्पेशल परिचालित हुई और समस्तीपुर रेल मंडल में वाल्मीकिनगर एवं पनियहवा रेलखंड पर बने बीच पुल संख्या 382 पर पहुंचकर अचानक खराब हो गई। इसको ठीक करने के लिए क्रू के सदस्य लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने पुल पर साहसिक कदम उठाया और पुल पर लटकते हुए इंजन में आई परेशानी को ठीक किया।

By Prakash Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Fri, 21 Jun 2024 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2024 06:57 PM (IST)
बीच पुल पर नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में अचानक आई खराबी, क्रू ने दिखाया साहस; अब रेलवे देगी ईनाम
रेल पुल पर खड़ी नरकटियागंज गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

HighLights

  • लोको के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज के कारण हुई समस्या
  • ⁠डीआरएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 हजार रुपये सामूहिक पुरस्कार के साथ प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा
  • नरकटियागंज से गोरखपुर के लिए ट्रेन संख्या 05497 स्पेशल गुरुवार को हुई थी परिचालित

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Narkatiaganj Gorakhpur Special Train on bridge समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर एवं पनियहवा रेलखंड के बीच पुल संख्या 382 पर नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस खराब हो गई थी।

इसको ठीक करने के लिए क्रू सदस्य लोको पायलट और सहायक लोको पायलट पुल पर लटकते तथा रेंगते हुए उक्त स्थान तक पहुंचे। डीआरएम ने दोनों के साहसिक कदम उठाने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

ये लोको पायलट थे तैनात

ट्रेन में नरकटियागंज के लोको पायलट अजय कुमार यादव एवं सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार तैनात थे।जानकारी के अनुसार नरकटियागंज से गोरखपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05497 स्पेशल गुरुवार को परिचालित हुई।

इसके बाद वाल्मीकिनगर एवं पनियहवा रेलखंड पर पुल संख्या 382 पर अचानक लोको के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा। जिस कारण ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई।

इंजन खड़ा था बीच पुल पर

इंजन बीच पुल पर खड़ा था जहां ठीक करने लिए पहुंचने का कोई रास्ता उपलब्ध नहीं था। कार्यरत क्रू पुल पर लटकते तथा रेंगते हुए उक्त स्थान तक पहुंचे।

इसके बाद यूएल वॉल्व के कॉक को आइसोलेट कर लिकेज बंद कर उसे ठीक कर दिया। इसके उपरांत प्रेशर बनने के बाद ट्रेन संख्या 05497 अप प्रभावित स्थल से प्रस्थान की। इस तरह क्रू के द्वारा ट्रेन के होने वाले अतिरिक्त विलंबन को बचाया गया था।

लोको पायलट ने दिया अदम्य साहस का परिचय

इसको लेकर लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रेशर के लीकेज को ठीक किया। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने रेल कार्य के प्रति इनके इस साहसिक कार्य को देखते हुए 10 हजार रुपये सामूहिक पुरस्कार के साथ प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें-

गुवाहाटी-श्री गंगानगर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, अयोध्या-जयपुर समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें रूट और टाइमिंग

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे का बिहार पर असर, राजधानी-वंदे भारत समेत 19 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट; देखें लिस्ट

chat bot
आपका साथी