आजमगढ़-बैरकपुर एक्सप्रेस का कोलकाता तक मार्ग विस्तार

By Edited By: Publish:Sun, 08 Jun 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 08 Jun 2014 01:03 AM (IST)
आजमगढ़-बैरकपुर एक्सप्रेस का कोलकाता तक मार्ग विस्तार

जागरण संवाददाता, छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आजमगढ़ से बैरकपुर के बीच चलने वाली आजमगढ़-बैरकपुर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कोलकाता तक कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य परिवहन प्रबंधक के अनुसार आजमगढ़ से बैरकपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार करते हुए उसे कोलकाता तक बढ़ा दिया गया है। बैरकपुर से आजमगढ़ जाने वाली 13137 अप एक्सप्रेस नौ जून से बैरकपुर के स्थान पर कोलकाता से चलेगी। वहीं आजमगढ़ से बैरकपुर जाने वाली 13138 डाउन एक्सप्रेस दस जून से कोलकाता तक जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को कोलकाता स्टेशन से सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वहीं आजमगढ़ से प्रत्येक मंगलवार को बैरकपुर के लिए जाने वाली यह ट्रेन बुधवार की अल सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता स्टेशन पर पहुंचेगी। बताते चलें कि उक्त ट्रेन आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते चलती है। कोलकाता तक इसका मार्ग विस्तार होने से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। शनिवार को बलिया एक्सप्रेस से सियालदह जाने वाले दर्जनों यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन को भी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस की तरह अब प्रतिदिन कर देना चाहिए। बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को उसमें चढ़ने में भी परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी